नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले ही मुंबई में एक नया घर बनाया है. इस घर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब नवाजुद्दीन ने बताया है कि उन्होंने इस घर को बनाने का फैसला कैसे किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मलाल है कि उनकी आधी जिंदगी वैनिटी वैन में गुजर गई है.
नवाज के घर को बनने में लगे तीन साल
नवाजुद्दीन के इस ने घर को बनाने से कहीं ज्यादा समय इसके इंटीरियर डिजाइनिंग में लगा है. नवाज ने अपने घर को खुद डिजाइन किया और इसको विंटेज लुक दिया है. मुंबई के यारी रोड पर स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर मेहनत के साथ-साथ इमोशंस से मिलकर भी बना है. नए घर को बनवाने में नवाजुद्दीन को तीन साल लग गए.
अपना घर होने में नहीं था नवाज को विश्वास
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने नया घर खरीदने का प्लान नहीं किया था. उन्होंने कहा, 'घर होना चाहिए- वह इस कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करते थे. किसी ने नवाज को प्लाट दिखाया था. चीजें होती रहीं और फिर इसे खरीदने के बाद मुझे ध्यान आया कि मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्किटेक्चर और एस्थेटिक की पढ़ाई की है. मेरे पास फर्स्ट ईयर में सीनिक डिजाइन भी था. मैंने सोचा किस तरह से डिजाइन किया जा सकता है. मेरा फाइनल कॉन्सेप्ट था कि यह जितना मिनिमल होगा उतना आकर्षक लगेगा.'
कभी चौकीदारी कर जिंदगी गुजारने वाले Nawazuddin Siddiqui, आज आलीशान बंगले के मालिक
वैनिटी वैन में गुजारी है आधी जिंदगी
घर बनाने में मेहनत के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'जाहिर तौर पर इसमें मेहनत लगी है और मैंने इसपर काम किया है. लोगों ने कहीं ना कहीं मेरा स्ट्रगल देखा है, शायद इसीलिए खुशी होती है उन्हें. मुझे नहीं पता मैं कितना रहूंगा उस घर में क्योंकि मेरी आधी जिंदगी तो वैनिटी वैन में गुजर गई. ज्यादा टाइम तो मैं सेट पर रहता हूं. वही तो रोना है.' हालांकि नवाज का कहना है कि वह बिजी होने को लेकर शिकायत नहीं कर रहे हैं. उन्हें अपने काम से प्यार है और यही चीज उन्हें खुशी देती है.
बिजली गिराने आ रहे Nawazuddin Siddiqui, आइटम गर्ल के गेटअप में फोटो वायरल
इंटीरियर डिजाइनिंग को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि पूरे घर में केवल तीन रंगों का इस्तेमाल किया है. नवाज कहते हैं- आपको मेरे घर में चौथा रंग कहीं नहीं मिलेगा. वुडेन, व्हाइट और स्काई ब्लू रंगों का इस्तेमाल मैंने घर में किया है. घर के बाहर एक गार्डन है और एक केबिन है, जहां मैं बैठकर अपनी स्क्रिप्ट पढूंगा और सोचूंगा.