scorecardresearch
 

'अभय' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे कमल हासन के डायलॉग कोच, नहीं कर पाए थे सीनियर एक्टर का दिया ये टास्क

सिद्दीकी ने बताया कि कमल हासन का वो बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने उनके साथ बतौर डायलॉग कोच भी काम किया है. नवाजुद्दीन ने बताया कि 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आलावंदन' (हिंदी में 'अभय') में उन्होंने कमल के साथ काम किया था.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कमल हासन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कमल हासन

इंडियन सिनेमा के लेजेंड्स में से एक कमल हासन की फिल्म में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था और उनका रोल कट गया था, ये तो अब एक कॉमन जानकारी हो चुकी है. लेकिन अब नवाजुद्दीन ने बताया है कि उन्होंने बतौर एक्टर ही नहीं, एक दूसरे रोल में भी कमल हासन के साथ काम किया है. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे कमल के साथ काम करते हुए उन्होंने देखा कि वो अपने काम की कितनी इज्जत करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार कैसे वो कमल के दिए टास्क में फेल हो गए थे. 

कमल हासन के डायलॉग कोच थे नवाजुद्दीन 
फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में सिद्दीकी ने बताया कि कमल हासन का वो बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने उनके साथ बतौर डायलॉग कोच भी काम किया है. नवजुद्दीन ने बताया कि 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आलावंदन' (हिंदी में 'अभय') में उन्होंने कमल के साथ काम किया था. 

उन्होंने बताया, 'मुझे कमल हासन से प्यार है. उनकी फिल्म 'अभय' में मैं डायलॉग कोच भी था. तब मेरे पास कोई काम नहीं था और एन. एस. डी. (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के मेरे एक सीनियर ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं साउथ में काम करना चाहता हूं. इस तरह मैंने फिल्म के हिंदी डायलॉग्स पर काम किया था.' 

Advertisement

कमल का दिया टास्क नहीं कर पाए थे नवाजुद्दीन 
कमल हासन ने एक बार खुद भी बताया था कि 'हे राम' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया था. लेकिन ऐन मौके पर एक क्रिएटिव फैसले की वजह से उनका सीन काटना पड़ा था. 

इस बारे में नवाजुद्दीन ने बताया, 'क्या फर्क पड़ता है, इन मौकों की वजह से मुझे कमल से इंटरैक्ट करने का मौका मिला. एक बार मैंने उनके लिए तुगलक की स्पीच परफॉर्म की, मुझे बड़ा गर्व हो रहा था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसी को 10 अलग-अलग तरीके से कर सकता हूं? मैंने कहा 'सर मैं ज्यादा से ज्यादा 3-4 तरीके से कर सकता हूं.' लेकिन वो कर सकते हैं. वो डांसर हैं और उनका अपने पूरे शरीर पर कंट्रोल है, वो इतने बड़े एक्टर हैं.'  

हालांकि, नवाजुद्दीन ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 'हे राम' में अपने सीन काटे जाने का इतना दुख हुआ था कि वो बुरी तरह रोने लगे थे. उन्होंने बताया था कि कैसे कमल की बेटी श्रुति हासन उन्हें चुप करवा रही थीं. नवाजुद्दीन जल्द ही 'ऑयल कुमार', 'अद्भुत', 'नूरानी चेहरा' और 'संगीन' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement