scorecardresearch
 

23 साल बाद बनेगा आइकॉनिक फिल्म 'नायक' का सीक्वल, लेकिन क्या Anil Kapoor होंगे कास्ट?

'नायक' में अनिल कपूर का निभाया शिवाजी राव गायकवाड़ का किरदार आज भी अपने पॉलिटिकल स्टेटमेंट के लिए याद किया जाता है. मगर सीक्वल 23 साल बाद बनने जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या 'नायक 2' में अनिल कपूर के नजर आने का स्कोप बनेगा?

Advertisement
X
'नायक' में अनिल कपूर (क्रेडिट: यूट्यूब)
'नायक' में अनिल कपूर (क्रेडिट: यूट्यूब)

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने अपने करियर में वैसे तो तमाम ऐसे रोल किए जो जनता को लंबे समय तक याद रहे और आगे भी याद रहेंगे. मगर डायरेक्टर शंकर की बनाई 'नायक' (2001) उनके करियर की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

शुरुआत में थिएटर्स में थडी ठंडी साबित हुई इस फिल्म ने टीवी पर आने के बाद लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी टीवी पर वीकेंड में किसी न किसी चैनल पर ये चलती हुई मिल ही जाती है. अनिल का निभाया शिवाजी राव गायकवाड़ का किरदार आज भी अपने पॉलिटिकल स्टेटमेंट के लिए याद किया जाता है. अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे 'नायक' के फैन्स का दिल तेजी से उछलने लगेगा. 

बन रहा है 'नायक' का सीक्वल!
जी हां... आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अनिल कपूर की 'नायक' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका टाइटल 'नायक 2' रखा गया है. बताया जा रहा है कि 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपने बैनर तले 'नायक 2' प्लान कर रहे हैं और इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान उन्होंने मिलन लुथरिया को सौंपी है. 

Advertisement

मिलन के बारे में बता दें कि उन्होंने 'कच्चे धागे', 'द डर्टी पिक्चर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्में बनाई हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 'नायक 2' के लिए मिलन के साथ राइटर रजत अरोड़ा काम करने जा रहे हैं. जिन्होंने 'द डर्टी पिक्चर' और 'किक' जैसी फिल्में लिखी हैं. मिलन के साथ रजत की जोड़ी पर्दे पर बड़ी हिट्स लेकर आई है. 

क्या अनिल कपूर होंगे कास्ट?
'नायक' में अनिल का निभाया किरदार आज भी लोगों के दिमाग में ताजा रहता है. हालांकि, इस सीक्वल पर 24 साल बाद काम शुरू हो रहा है. ऐसे में ऑरिजिनल कहानी के आगे बढ़ने का चांस कम ही लगता है. ज्यादा आसार इस बात के हैं कि जैसी 'नायक' की कहानी थी, 'नायक 2' उस आईडिया पर बेस्ड एक नई कहानी हो और हीरो पॉलिटिकल सिस्टम को चैलेंज करता नजर आए. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या 'नायक 2' में अनिल कपूर के नजर आने का स्कोप बनेगा? 

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स 2024 के अंत तक 'नायक 2' को फ्लोर्स पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं. और कहा जा रहा है कि उन्होंने कास्टिंग का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. उन्हें ऐसे एक्टर्स की तलाश है जो फिल्म के किरदारों और ऑरिजिनल फिल्म की लिगेसी के साथ पूरा न्याय कर सकें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement