साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. लेकिन ये अब भी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म अब कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. कहा जा रहा है कि मेकर्स के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई है. कम्प्लेंट में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.
मुसीबत में नयनतारा की फिल्म
रमेश सोलंकी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर सिलसिलेवार तरीके से इस सभी पॉइंट को शेयर किया. उनके मुताबिक फिल्म एंटी हिंदू है, और ये भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. यूजर के मुताबिक फिल्म में एक जगह भगवान राम को मीट खाने वाला तक बता दिया गया है.
अपने कम्प्लेंट की कॉपी को शेयर कर सोलंकी ने ट्विटर पर लिखा- मैंने जी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज की है. जहां पूरा भारतवर्ष भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न मना रहा है. वहां एक एंटी-हिंदू फिल्म अन्नपूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
1. इसमें एक हिंदू पुजारी की बेटी को बिर्यानी बनाने के लिए नमाज पढ़ते दिखाया गया है.
2. फिल्म के जरिए लव जिहाद को भी प्रमोट किया गया है.
3. फिल्म एक्टर फरहान एक्ट्रेस को मीट खाने के लिए उक्साते हैं, और कहते हैं कि भगवान राम भी मांस खाने वाले हुआ करते थे. नेटफ्लिक्स इंडिया और जी स्टूडियोज ने जानबूझकर इस फिल्म को बनाया है और प्राण प्रतिष्ठा के दिन के पास रिलीज किया है. जिससे हिदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे.
सोलंकी ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस से गुजारिश की है कि इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए.
हालांकि इस मामले में मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बता दें अन्नपूर्णी एक तमिल फिल्म है, इसमें नयनतारा लीड रोल में हैं, उनके साथ जय, सत्यराज, कार्तिक कुमार और रेणुका लीड रोल में हैं. फिल्म एक शेफ की कहानी कहती है. एक एक्सीडेंट के बाद अन्नपूर्णी का टेस्ट बिगड़ जाता है, फिर कैसे वो वापस अपनी जिदंगी को ट्रैक पर लाती है, दिखाया गया है. नयनतारा की इससे पहले जवान फिल्म आई थी. शाहरुख खान के साथ की इस फिल्म से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.