scorecardresearch
 

Nayanthara Wedding: कोरोना से रिकवर हुए Shah Rukh Khan, नयनतारा की शादी में पहुंचे, फोटो वायरल

नयनतारा की शादी हो गई है. कपल 10 जून को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. शादी की फोटोज को काफी प्राइवेट रखा गया है. शाहरुख खान कोरोना से रिकवर होने के बाद फिल्म जवान की को-एक्ट्रेस नयनतारा की शादी अटेंड करने चेन्नई पहुंचे. सोशल मीडिया पर किंग खान की फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नयनतारा की हुई शादी
  • शाहरुख खान संग आएंगी नजर
  • जवान में काम कर रहे दोनों स्टार्स

साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के लिए 9 जून का दिन बेहद स्पेशल है. ये वो तारीख है जब नयनतारा ने अपनी जिंदगी के प्यार विग्नेश शिवन को अपना हमसफर बनाया. नयनतारा औरे विग्नेश की शादी हो गई है. महाबलीपुरम में हुई इस शाही शादी में साउथ के बड़े सितारों ने मौजूदगी दर्ज कराई. अब शाहरुख खान की फोटो भी सामने आ गई है. 

Advertisement

नयनतारा की शादी में पहुंचे किंग खान
हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुए शाहरुख खान इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. शाहरुख खान रिकवर होने के बाद फिल्म जवान की को-एक्ट्रेस नयनतारा की शादी अटेंड करने चेन्नई पहुंचे. वेडिंग वेन्यू में पहुंचने से पहले किंग खान की फोटो सामने आई है. शाहरुख खान की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर एक्टर संग फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में किंग खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. 

शाहरुख खान

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: 300 करोड़ में बनीं अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज का निकला दम, सबसे बुरी छठे दिन की कमाई
 

शाहरुख के लुक पर फैंस फिदा
एक्टर ने बेज कलर की जैकेट को व्हाइट शर्ट और डार्क कलर के ट्राउजर के साथ टीमअप किया है. सनग्लासेज पहन शाहरुख खान का टशन देखने लायक है. वे अपनी मैनेजर पूजा डडलानी और फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली संग नयनतारा की शादी अटेंड करेंगे. जैसे ही शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई फैंस का मानो दिन ही बन गया. किंग खान के लुक को फैंस ने डैपर, रॉयल और चार्मिंग बताया है. यूजर्स फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. शाहरुख और नयनतारा पहली बार फिल्म जवान में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 

Advertisement

Nayanthara Affairs: इंटीमेट फोटोज लीक, शादीशुदा स्टार संग अफेयर... विवादों में रहे नयनतारा के ब्रेकअप

बात करें नयनतारा की शादी की तो 10 जून को कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. शादी की फोटोज को काफी प्राइवेट रखा गया है. चर्चा है कि वेडिंग वेन्यू में फोन ले जाने की मनाही है. कपल की शादी का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी में रजनीकांत,  मोहन राजा, बोनी कपूर, अजित कुमार, केएस रविकुमार, विजय सेथुपथी, कार्थी जैसे तमाम सितारे न्यूलीवेड कपल को बधाई देने पहुंचे. वेडिंग मीडिया फ्री रखी गई है. 

हमारी तरफ से भी न्यूलीवेड नयनतारा-विग्नेश शिवन को ढेरों बधाई.

 

Advertisement
Advertisement