NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एक बार फिर समन भेजा है. करिश्मा प्रकाश को मंलवार को NCB दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसका मतलब ड्रग्स केस में फंसीं करिश्मा को एक बार फिर से NCB के सामने हाजिर होना होगा.
NCB के सामने फिर हाजिर होंगी करिश्मा प्रकाश
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. NCB ने बीते दिनों दीपिका की मैनेजर करिश्मा के घर से हशीश बरामद की थी. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. काफी टाल-मटोल के बाद करिश्मा फिर से एनसीबी के सामने दो बार पेश हुईं. अब मंगलवार को एक बार फिर करिश्मा को एनसीबी के सामने हाजिर होने को फरमान सुनाया गया है.
Actor Deepika Padukone's manager Karishma Prakash summoned on Tuesday, 10th November for questioning: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/aXjmqSXCTd
— ANI (@ANI) November 8, 2020
बता दें, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ की थी. दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई थी. दीपिका और करिश्मा के बयानों को क्रॉस चेक किया गया था. लेकिन दोनों ही काफी तैयारी के साथ आए थे, इसलिए उनके बयानों में कोई फर्क नहीं दिखा था. हालांकि एनसीबी दोनों के बयानों से संतुष्ट नहीं हुई थी.
मालूम हो, ड्रग्स केस की जांच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई. शुरुआत में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में फंसीं, इसके बाद बॉलीवुड के बाकी सितारों का नाम भी इस केस में आया. ड्रग्स की आंच में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से लेकर रकुल प्रीत तक फंसी थीं. सभी से एनसीबी ने पूछताछ की थी.