देशभर में सबकी नजर इस समय सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर है. सुशांत की विसरा रिपोर्ट आ गई है और अब जल्द ही ये भी सामने आ जाएगा कि आखिर सुशांत ने सुसाइड किया था या उनका मर्डर किया गया. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. वहीं ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एनसीबी) की टीम भी मामले में ड्रग एंगल को लेकर पूछताछ कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं.
पूछताछ में जया शाह ने लिया 90 के दशक की बड़ी अभिनेत्री का नाम
एनसीबी के साथ पूछताछ में जया शाह और 90 के दशक की एक बड़ी अभिनेत्री के साथ चैट्स मिले हैं. इन चैट्स में ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री का नाम एन से शुरु होता है. इसके अलावा जया शाह के एक और अभिनेत्री के साथ चैट्स सामने आए हैं. ये एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं जो सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम एस से शुरु होता है और इस एक्ट्रेस के साथ भी ड्रग्स को लेकर बात हो रही है.
इससे पहले एनसीबी के विशेष जांच दल के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 16 सितंबर को श्रुति और जया साहा से पूछताछ टल गई थी. श्रुति दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के ऑफिस में बुधवार को पहुंची थी, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया था. इसके बाद जांच एजेंसी के बाकी सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था और श्रुति और जया को आज यानि सोमवार को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया. बता दें कि श्रुति मोदी और जया साहा से ईडी और सीबीआई की टीम पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
बता दें कि देशभर में कोरोना के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली NCB के बाकी अधिकारी तीन बार अपना कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं जिसकी सभी तीनों रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट को ईडी ने रिट्रीव किया था जिसमें जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए. इसके बाद जया से ईडी ने पूछताछ की थी.
जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके.
जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस ऑयल के बारे में इसलिए पता है क्यों वो खुद डिप्रेशन का शिकार रह चुकी है और इस ऑयल का इस्तेमाल अपने दिमाग को शांत करने और रिलैक्स महसूस करने के लिए किया करती थीं. साथ ही उन्होंने अपनी बैचेनी की दिक्कत के लिए भी इसे इस्तेमाल किया था.
सुशांत मामले में एनसीबी की कार्रवाई तेज
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने शोविक के दोस्त जयदीप मल्होत्रा से ड्रग मामले में पिछले सोमवार को पूछताछ की थी. उन्हें 18 सितंबर को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया.