scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: पूछताछ में सामने आया एक एक्टर का नाम, NCB ने नहीं किया पहचान का खुलासा

ड्रग्स लेने और इसकी खरीद फिरोख्त को लेकर ये एक्टर एनसीबी के रडार पर है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को एजेंसी से समन किया जा चुका है. अभी तक एनसीबी ने उस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement
X
अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स
अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का फंडाफोड़ करने में जुटी एनसीबी की जांच जारी है. इस केस में अब एनसीबी को एक एक्टर की तलाश है. इस एक्टर का नाम अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस और डायरेक्टर साहिल कोहली के साथ हुई पूछताछ में सामने आया था. अब एनसीबी ने इस एक्टर को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी को एक एक्टर की तलाश

ड्रग्स लेने और इसकी खरीद फिरोख्त को लेकर ये एक्टर एनसीबी के रडार पर है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को एजेंसी से समन किया जा चुका है. अभी तक एनसीबी ने उस एक्टर की पहचान का खुलासा नहीं किया है. एनसीबी अधिकारियों मुंबई के रेजिडेंसियल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के तहत इसकी जांच कर रही है. इस केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है. 

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस (Agisialos) को भी पकड़ा है. अभी अगिसिलाओस न्यायिक हिरासत में है. अगिसिलाओस पर कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन के आरोप हैं. एनसीबी को शक है कि अगिसिलाओस ड्रग्स चेन को चला रहा था. जिसके तहत सिंथेटिक ड्रग्स को साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में ऑपरेट कर रहे लोगों को एक्सपोर्ट किया जाता था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अफ्रीकी मूल का निवासी है. उसके पास से एनसीबी अधिकारियों ने हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की थी. पिछले दिनों ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई एनसीबी की टीम ने प्रोडक्शन हाउस के कुछ फिल्म डायरेक्टर्स और अधिकारियों को समन भेजा था. इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड की टॉप अदाकारों पर भी शिकंजा कसा था. ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है.


 

Advertisement
Advertisement