कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के ड्रग्स चैट के आधार पर अब एनसीबी ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े बड़े ड्रग पैडलर्स तक पहुंचना चाहती है. मामले में दीपिका पादुकोण से भी एनसीबी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में एनसीबी एक्ट्रेस को समन भेज सकती है.
एनसीबी ने हाल ही में जो खुलासा किया है उसमें दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है. दरअसल एनसीबी की इस इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत के चैट्स सामने आई है. जया साहा सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं जिनसे एनसीबी ने आज पूछताछ की है. करिश्मा और दीपिका की इस बातचीत के सामने आने के बाद पूरे बॉलीवुड में सनसनी मच गई है. दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं...'
इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं. इस पर दीपिका कहती हैं - 'यस, प्लीज.' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है.' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है.'
ये भी हैं एनसीबी के निशाने पर
ड्रग्स मामले की जांच के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम भी सामने आया. मंगलवार को NCB ने जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
सारा-रकुल का भी नाम आ चुका है सामने
इससे पहले खबर यह भी थी कि एनसीबी एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. इन तीनों एक्ट्रेसेज का नाम ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान बताया था.