बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात NCB ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह रिया द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट हैं. मालूम हो कि NCB पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी. पहले दिन रिया से 6 घंटे तक पूछताछ हुई और अगले दिन ये पूछताछ 8 घंटे तक चली. तीसरे दिन तकरीबन 5 घंटे की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के डिप्टी डायरेक्टर एम ए जैन ने बताया, "हम पूछताछ के दौरान रिया द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं. यदि रिया के वकील बेल की मांग करते हैं तो हम बेल को अपोज करेंगे. हम ज्युडिशियल कस्टडी मांग रहे हैं." जैन ने बताया कि वह सभी की न्यायिक हिरासत की कोर्ट से मांग करेंगे. जहां तक आने वाले समय में होने वाली गिरफ्तारियों की बात है तो जैन ने कहा कि ये एक सतत प्रक्रिया है जो चल रही है.
बॉलीवुड में किन लोगों की आने वाले समय में गिरफ्तारी हो सकती है इस सवाल के जवाब में जैन ने कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रग्स के व्यापार में लिप्त है उस पर हम कार्रवाई करेंगे. जहां तक रिया की गिरफ्तारी की बात है तो उन्होंने कहा कि रिया को रिमांड में लेने की जरूरत नहीं है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मंगलवार को ये सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है.
रिया चक्रवर्ती सुशांत सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी हैं. माना ये जा रहा था कि शायद CBI या ED इस मामले में जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तारी करेगी लेकिन जब से इस केस में NCB की एंट्री हुई है तब से ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया है. मालूम हो कि इस मामले की जांच देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस वक्त कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये
रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये