scorecardresearch
 

NCB के सवालों का दीपिका अकेले करेंगी सामना, रणवीर के साथ जाने की थी चर्चा

चर्चा थी कि रणवीर सिंह ने एनसीबी से रिक्वेस्ट की है क‍ि उन्हें भी दीप‍िका के साथ पूछताछ में शामिल होने की अनुमति दी जाए. लेक‍िन अब इन खबरों का खंडन करते हुए एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण

ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद दीप‍िका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ गुरुवार रात मुंबई लौट आई हैं. उनकी ओर से अब तक ड्रग्स मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस बीच चर्चा थी कि रणवीर सिंह ने एनसीबी से रिक्वेस्ट की है क‍ि उन्हें भी दीप‍िका के साथ पूछताछ में शामिल होने की अनुमति दी जाए. लेक‍िन अब इन खबरों का खंडन करते हुए एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है. 

Advertisement

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि समन सिर्फ दीप‍िका पादुकोण को भेजा गया है. एनसीबी उनसे पूछताछ करेगी. वहीं रणवीर सिंह की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया है. खबर थी कि रणवीर ने दीप‍िका के साथ पूछताछ में शामिल होने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था क‍ि दीप‍िका नर्वस हो जाती हैं जिस कारण उन्हें भी एनसीबी के सवाल-जवाब का हिस्सा बनाया जाए. एनसीबी ने इन्हीं खबरों का खंडन क‍िया है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि दीप‍िका को इस मुश्क‍िल घड़ी में अपने पति का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. 

आज इन दो लोगों का होगा एनसीबी से सामना

मालूम हो कि दीप‍िका से शन‍िवार को एनसीबी की पूछताछ होगी. वहीं आज शुक्रवार को कर‍िश्मा और धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्ष‍ितिज प्रसाद से पूछताछ की जाएगी. दीप‍िका के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान को भी समन भेजा गया है. उनसे भी शन‍िवार को पूछताछ होगी. 

Advertisement

ड्रग्स को लेकर ये था कर‍िश्मा-दीप‍िका का व्हाट्सएप चैट

एक्ट्रेस का नाम ड्रग्स कनेक्शन में जया साहा की कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ ड्रग चैट में सामने आया था. ये खुलासा सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच के दौरान NCB ने किया. NCB को व्हाट्सएप चैट मिली है जिसमें दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं. दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं...'

इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं. इस पर दीपिका कहती हैं - 'यस, प्लीज.' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है.' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है.' इस चैट के आधार पर एनसीबी ने दीप‍िका को समन भेजा.


 

Advertisement
Advertisement