scorecardresearch
 

Drugs Case: दो घंटे तक चली अनन्या पांडे से NCB की पूछताछ, आज सुबह 11 बजे फिर तलब

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ खत्म हो गई है. एक्ट्रेस का नाम आर्यन खान की चैट में सामने आया है. एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर बयान दर्ज कराने पहुंची थीं.

Advertisement
X
अनन्या पांडे-आर्यन खान
अनन्या पांडे-आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या पांडे को 22 अक्टूबर फिर किया NCB ने तलब
  • आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ खत्म हो चुकी है. एक्ट्रेस का नाम आर्यन खान की चैट में सामने आया है. एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. अनन्या से 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ आज पूरी नहीं हुई है, उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बुलाया गया है. 

Advertisement

यहां पढ़ें ड्रग्स केस को लेकर नए अपडेट्स...

आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी 

मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को फिर से झटका लगा है. मुंबई की स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने आर्यन, अरबाज समेत आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत में को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. आरोपियों को इस बार न तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और न ही शारीरिक रूप से कोर्ट में नहीं पेश किया गया था. 

अनन्या की फिल्म Liger के डायरेक्टर से हुई थी ड्रग्स को लेकर पूछताछ
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘Liger’ के डायरेक्टर- प्रोड्यूसर पुरी जगन से कुछ दिनों पहले ईडी ने टॉलीवुड ड्रग्स केस में पूछताछ की थी. इससे पहले 2017 में उनसे Telangana Excise ने ड्रग्स केस में पूछताछ हुई थी. ‘Liger’ के एक और प्रोड्यूसर चिरमी कौर से भी ईडी और Telangana Excise SIT ने पूछताछ की थी.

Advertisement

एनसीबी दफ्तर में अनन्या पांडे

 

NCB दफ्तर पहुंचीं अनन्या

समीर वानखेड़े ने की अनन्या पांडे से पूछताछ

अनन्या पांडे से एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पूछताछ की. समीर वानखेड़े के साथ जांच अधिकारी वीवी सिंह भी मौजूद रहे. पूछताछ के दौरान वहां एक फीमेल महिला ऑफिसर भी मौजूद थीं. 

आर्थर रोड जेल में हाथ जोड़कर फैंस से मिले शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

अनन्या पांडे से पूछे गए ये सवाल

क्या आप आर्यन खान को जानती हैं?

क्या आपने आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा?

आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे?

क्या आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी?

आर्यन खान कब से ड्रग्स ले रहे हैं?

आर्यन खान किस तरह की ड्रग्स ले रहे थे?

उन ड्रग्स को किसने सप्लाई किया था?

ड्रग्स सप्लायर्स कौन थे?

किन किन मौकों पर इन ड्रग्स का सेवन हुआ था?

क्या आपको वो तारीख याद है जब ड्रग्स ली गई थी?

क्या आप जानती हैं कि ड्रग्स लेना अवैध है?


अनन्या पांडे ने होल्ड पर रखा एड शूट
अनन्या पांडे ने एनसीबी का समन मिलने के बाद अपने एक एड शूट को होल्ड पर रख दिया है. उन्हें कुछ ही दिनों में इस एड को शूट करना था. 

शाहरुख को दिया नोटिस

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी नोटिस देने गए थे. इस नोटिस में लिखा था कि अगर आर्यन खान के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उनके परिवार को उसे एनसीबी के पास जमा करवाना होगा. शाहरुख के घर एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे. उनका कहना था कि जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपर वर्क रह गया था, जिसके लिए वह आए हैं. अपना काम कुछ देर में पूरा करके एनसीबी की टीम मन्नत से रवाना हो गई.

Advertisement
मन्नत पहुंचे एनसीबी अधिकारी

मन्नत के अंदर क्या हुआ?

एनसीबी को मन्नत में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी मिलीं. एनसीबी ने पूजा को केस से जुड़े कागजात दिए. आर्यन का मेडिकल और दस्तावेज दिए. पूजा ने दस्तावेज लेने के बाद कुछ फोन कॉल किए और उसके बाद दस्तावेज पर साइन कर एनसीबी की टीम को दिया. एनसीबी की टीम घर के रिसेप्शन से आगे नहीं गई. एनसीबी की टीम का सामना न तो शाहरुख से हुआ न ही गौरी से.

ड्रग्स केस: अनन्या पांडे को NCB का समन, आर्यन की चैट्स से जुड़ा है कनेक्शन?

बेटे से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख खान 

आज ही शाहरुख, बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मिलने गए थे. दोनों ने बातचीत की. शाहरुख को देख आर्यन खान रोने लगे थे और उन्होंने पिता को बताया था कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. दोनों बाप-बेटे की बातचीत एक शीशे की दीवार के सामने बैठकर इंटरकॉम से हुई. यह बातचीत 16 से 18 मिनट चली. 

दूसरी तरफ एनसीबी आर्यन की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने की मांग करने की तैयारी कर रही है. सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी के खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकीलों ने हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है. ऐसे में एनसीबी इस याचिका के खिलाफ जवाब देने के लिए तैयार है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement