scorecardresearch
 

आर्यन को ड्रग्स लेते देखा, आपने कभी लिया? NCB के इन सवालों से होगा अनन्या का सामना

अनन्या पांडे का एनसीबी दफ्तर में ड्रग्स और आर्यन खान को लेकर कड़े सवालों से सामना हो सकता है. आपको बताते हैं एनसीबी अनन्या पांडे से क्या क्या सवाल पूछ सकती है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या पांडे से एनसीबी की पूछताछ
  • आर्यन खान की दोस्त हैं अनन्या

बॉलीवुड के जाने माने कॉमिक एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एनसीबी की रडार में आ गई हैं. अनन्या पांडे को एनसीबी ने आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी को आर्यन और अनन्या की ड्रग्स चैट मिली थी. जिसमें दोनों के बीच नशे को लेकर बातचीत हुई थी. अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर अपने पिता चंकी पांडे के साथ पहुंची हैं.

Advertisement

अनन्या का होगा एनसीबी के तीखे सवालों से सामना

एनसीबी दफ्तर में समीर वानखेड़े, जांच अधिकारी वीवी सिंह एक्ट्रेस से पूछताछ करेंगे. अनन्या पांडे का एनसीबी दफ्तर में ड्रग्स और आर्यन खान को लेकर कड़े सवालों से सामना हो सकता है. आपको बताते हैं एनसीबी अनन्या पांडे से क्या क्या सवाल पूछ सकती है.

# क्या आप आर्यन खान को जानती हैं?
#  क्या आपने आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा?
#  आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे?
#  क्या आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी?
#  आर्यन खान कब से ड्रग्स ले रहे हैं?
#  आर्यन खान किस तरह की ड्रग्स ले रहे थे?
#  उन ड्रग्स को किसने सप्लाई किया था?
#  ड्रग्स सप्लायर्स कौन थे?
#  किन किन मौकों पर इन ड्रग्स का सेवन हुआ था?
#  क्या आपको वो तारीख याद है जब ड्रग्स ली गई थी?
# क्या आप जानती हैं कि ड्रग्स लेना अवैध है?

Advertisement

Aryan Khan- Suhana Khan की करीबी दोस्त हैं Ananya Pandey, ये तस्वीरें हैं सबूत
 

कैसे एनसीबी के शिकंजे में फंसीं अनन्या पांडे?

गुरुवार दोपहर एनसीबी की टीम के अधिकारी अनन्या पांडे के घर पहुंचे. अधिकारियों ने एक्ट्रेस को समन किया और पूछताछ के लिए पेश होने को कहा. मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने उनके मोबाइल को खंगाला था. जिसमें अनन्या पांडे संग उनकी ड्रग्स चैट सामने आई. तमाम सबूतों को जुटाने के बाद एनसीबी ने अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया. 

Aryan Khan Drugs Case LIVE: कुछ देर में NCB दफ्तर पहुंचेंगी अनन्या, समीर वानखेड़े करेंगे सवाल
 

एनसीबी ने एक्ट्रेस का फोन भी जब्त कर लिया है. वहीं उनके घर से निकलने के बाद एनसीबी अधिकारी ने कहा था कि अनन्या से पूछताछ जांच का हिस्सा है. उन्हें समन दिया गया इसका मतलब ये नहीं कि वे दोषी हैं. अनन्या पांडे ने समन मिलने के बाद अपने एक एड शूट को होल्ड पर रख दिया है.

 

Advertisement
Advertisement