बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले काफी वक्त से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. NCB ने सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की पड़ताल के लिए रिया चक्रवर्ती की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जो कि आज खत्म हो रही है. आज तक के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NCB इस मामले में शोविक का जेल में ही बयान लेना चाहती है.
मालूम हो कि NCB ने रिया को सुशांत के लिए ड्रग्स प्रोक्योर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और 8 सितंबर को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी. जिसके बाद रिया और उनके भाई शोविक के वकील ने कई बार उनकी जमानत की अर्जी दी जिसे कोर्ट ने हर बार ठुकरा दिया. रिया को इस मामले में अन्य आरोपियों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर हिरासत में लिया गया था.
रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने इस बात को कुबूल किया था कि उन्होंने सुशांत के लिए ड्रग्स का बंदोबस्त किया था जिसके लिए पैसे उनकी बहन रिया चक्रवर्ती दिया करती थीं. उधर सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दिपेश सावंत भी जेल की हवा खा रहा है. उन्होंने भी ड्रग मामले में रिया के लिंक होने की बात मानी है.
NCB ने अब तक 18 लोगों को किया गिरफ्तार
NCB इस मामले में अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. इनमें ड्रग पैडलर्स और वो लोग शामिल हैं जो बॉलीवुड को ड्रग्स पहुंचाने का काम किया करते थे. एनसीबी अपने बयान में पहले भी ये बात कह चुकी है कि उनकी कोशिश इस पूरे नेक्सस को तोड़ने की है जो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स पहुंचाने का काम कर रहा है और कौन से स्टार हैं जो इसमें लिप्त हैं.
ये भी पढ़ें-