कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस को तोड़ दिया गया है. बीएसमी के अधिकारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ कर कर दी है. बीएमसी के इस रवैये से कंगना आग-बबूला हो गई हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस की तुलना बाबर की आर्मी से कर दी है. मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद, एक्ट्रेस के अब इस बयान पर भी जमकर बवाल काटा जा रहा है.
कंगना पर NCP का निशाना
कंगना रनौत के बयान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कंगना पर कानून व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगा दिया है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- मुंबई पुलिस को बाबर की आर्मी कहना बहुत बड़ी बेज्जती है. वो क्या चाहती हैं कि लोगों का मुंबई पुलिस से भरोसा उठ जाए. क्या राज्य में कानून व्यवस्था एक चुनैती बन जाए.
Calling Mumbai police ‘Babar and his army ‘ is great insult to serving team of Mumbai cops. Does she want people to lose faith in police in the city and create chaotic situation on law and order front?
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) September 9, 2020
क्या था कंगना का बयान?
अब कंगना के इस बयान ने फिर तूल पकड़ लिया है. उनके इस बयान की वजह से फिर राजनीति गरमा गई है. मालूम हो कि कंगना ने अपने ट्वीट में राम मंदिर तक भी जिक्र कर दिया था. उस वजह से ये विवाद ज्यादा बड़ा बन गया. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- मणिकर्णिका फिल्मज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. एनसीपी ने तो कंगना को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं शिवसेना भी इसका स्वागत नहीं कर रही है. ऐसे में अभी ये मुद्दा और तूल पकड़ता दिखेगा. वैसे कंगना रनौत अब मुंबई आ चुकी हैं. ऐसे में उनके आने के बाद अब राजनीति भी चरम पर होगी और कंगना के तेवर भी और तल्ख नजर आएंगे.