scorecardresearch
 

NCP का कंगना पर हमला, 'क्या चाहती हैं लोगों का मुंबई पुलिस से भरोसा उठ जाए'

कंगना रनौत के बयान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कंगना पर कानून व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगा दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस को तोड़ दिया गया है. बीएसमी के अधिकारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ कर कर दी  है. बीएमसी के इस रवैये से कंगना आग-बबूला हो गई हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस की तुलना बाबर की आर्मी से कर दी है. मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद, एक्ट्रेस के अब इस बयान पर भी जमकर बवाल काटा जा रहा है.

Advertisement

कंगना पर NCP का निशाना

कंगना रनौत के बयान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कंगना पर कानून व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगा दिया है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- मुंबई पुलिस को बाबर की आर्मी कहना बहुत बड़ी बेज्जती है. वो क्या चाहती हैं कि लोगों का मुंबई पुलिस से भरोसा उठ जाए. क्या राज्य में कानून व्यवस्था एक चुनैती बन जाए.

क्या था कंगना का बयान?

अब कंगना के इस बयान ने फिर तूल पकड़ लिया है. उनके इस बयान की वजह से फिर राजनीति गरमा गई है. मालूम हो कि कंगना ने अपने ट्वीट में राम मंदिर तक भी जिक्र कर दिया था. उस वजह से ये विवाद ज्यादा बड़ा बन गया. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- मणिकर्णिका फिल्मज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.

Advertisement

कंगना रनौत के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. एनसीपी ने तो कंगना को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं शिवसेना भी इसका स्वागत नहीं कर रही है. ऐसे में अभी ये मुद्दा और तूल पकड़ता दिखेगा. वैसे कंगना रनौत अब मुंबई आ चुकी हैं. ऐसे में उनके आने के बाद अब राजनीति भी चरम पर होगी और कंगना के तेवर भी और तल्ख नजर आएंगे.


Advertisement
Advertisement