scorecardresearch
 

बेटी मसाबा के दूसरी शादी करने से नीना गुप्ता को नहीं दिक्कत, कहा- मैं उसके साथ

नीना गुप्ता ने इंटरव्यूज में पर्सनल लाइफ, आने वाली किताब और पति विवेक संग लव-स्टोरी पर खुलकर बात की है. इसके साथ ही नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा गुप्ता के पति और प्रोड्यूसर मधु मंटेना संग अलग होने और दूसरी शादी को लेकर भी बताया है. नीना गुप्ता से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि बेटी मसाबा गुप्ता दोबारा शादी करें? इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बेटी मसाबा गुप्ता संग मजबूत बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैन्स को वीडियो के जरिए बताया था कि उनकी ऑटोबायोग्राफी रिलीज होने को तैयार है, जिसका नाम है 'सच कहूं तो'. इसमें नीना गुप्ता के जीवन, स्ट्रगल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बाते हैं. वहीं, मसाबा गुप्ता की बात करें तो वह इंडस्ट्री की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. नीना अक्सर बेटी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने नजर आती हैं. दोनों ने ही आजतक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऑन और ऑफ कैमरे कभी बात नहीं की. 

Advertisement

अब नीना गुप्ता ने इंटरव्यूज में पर्सनल लाइफ, आने वाली किताब और पति विवेक संग लव-स्टोरी पर खुलकर बात की है. इसके साथ ही नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा गुप्ता के पति और प्रोड्यूसर मधु मंटेना संग अलग होने और दूसरी शादी को लेकर भी बताया है. नीना गुप्ता से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि बेटी मसाबा गुप्ता दोबारा शादी करें? इस पर एक्ट्रेस ने बिना किसी झिझक के उन्हें सपोर्ट दिखाया और कहा कि वह जो तय करेंगी, मैं उनके साथ हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना ने कही यह बात
ईटाइम्स संग बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि देखिए, वह 30 साल की है. उसका अपना दिमाग है. वह खुद के लिए जो भी तय करेगी, मैं उसका पूरा सपोर्ट करूंगी. मैं उसके साथ हमेशा रहूंगी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम सभी को मधु एकदम ठीक लगे थे, लेकिन मसाबा और वह एक साथ ज्यादा समय तक रह नहीं पाए. हमारे मधु से रिश्ते खराब नहीं हैं. हम उनके साथ काम को लेकर ही बातचीत करते हैं. 

Advertisement

नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी होगी लॉन्च, बोलीं- जिंदगी के 60 साल एक किताब में उतारना मुश्किल

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता लगातार फैन्स को अपनी परफॉर्मेंस से खुश कर रही हैं. मसाबा गुप्ता भी अपने नए डिजाइन्स लॉन्च करने को तैयार हैं. नीना गुप्ता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर की दादी का किरदार निभाया. इसमें रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं. नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' जल्द ही लॉन्च होगी. 

 

Advertisement
Advertisement