scorecardresearch
 

Neena Gupta की बनेगी बायोपिक, अफेयर से लेकर प्रेग्नेंसी के खुलेंगे राज

नीना गुप्ता ने कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात एक फिल्ममेकर से हुई. उन्होंने फिल्म को लेकर काफी चीजें डिसकस की हैं. नीना ने हालांकि, अभी तक कुछ भी पुख्ता तौर पर तय नहीं किया है.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीना गुप्ता पर बन रही है बायोपिक
  • कई फिल्ममेकर्स संग चल रही बातचीत
  • एक्ट्रेस नहीं पता कौन होंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, पिछले साल एक्ट्रेस की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लॉन्च हुई थी. इस बुक में नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई शॉकिंग राज खोले थे. नीना गुप्ता की यह बुक काफी हिट हुई ती. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि बुक लॉन्च के कुछ समय बाद से ही उन्हें कई फिल्ममेकर्स ने बायोपिक के लिए अप्रोच किया है. 

Advertisement

नीना गुप्ता ने कही यह बात
नीना गुप्ता ने कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात एक फिल्ममेकर से हुई. उन्होंने फिल्म को लेकर काफी चीजें डिसकस की हैं. नीना ने हालांकि, अभी तक कुछ भी पुख्ता तौर पर तय नहीं किया है. नीना गुप्ता ने बताया कि अभी तक उनके मन में किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं है जो ऑनस्क्रीन उनकी भूमिका अदा करे. प्रोड्यूसर ही तय करेंगे कि आखिर उनका रोल कौन निभाएगा. 

पंचायत 2ः मुखिया मंजू देवी को मिलने वाली है टक्कर, आ रही हैं गुल्लक की बिट्टू की मम्मी

सिंगल मदर बनकर नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता का पोल-पोसकर बड़ा किया है. नीना की पहली शादी केवल एक साल चली थी. इसके बारे में एक्ट्रेस ने अपनी बुक में खुलकर लिखा था. दर्शकों के बीच नीना गुप्ता की इस बात को लेकर काफी हाहाकार मचा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता फिल्म 'गुडबाय' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. नीना गुप्ता इस फिल्म में अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. 

Advertisement

Panchayat Season 2 Trailer: अभिषेक की बढ़ेंगी दिक्कतें, मुखिया जी की होने जा रही लड़ाई

इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और पवेल गुलाटी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा नीना गुप्ता के पास 'पंचायत 2' वेब सीरीज भी है. इसमें वह जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव के साथ अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. इस वेब सीरीज की दीपक कुमार मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 20 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement