scorecardresearch
 

मसाबा मसाबा के नए सीजन के लिए नीना गुप्ता का बदला अंदाज, फ्लॉन्ट किया न्यू हेयरकट, VIDEO

नीना गुप्ता 62 साल की उम्र में भी फिटनेस फ्रीक हैं और फैशनेबल भी हैं. जीवन को वे पूरी तरह से एंजॉय करती हैं और इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर इसकी ग्लिम्प्स भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो
  • नई हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करती आईं नजर
  • मसाबा मसाबा के नए सीजन के लिए बदला लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्वीट नेचर के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा वे नई जनरेशन के लिए भी कई मायने में इंस्पिरेशन बन गई हैं. नीना गुप्ता 62 साल की उम्र में भी फिटनेस फ्रीक हैं और फैशनेबल भी हैं. जीवन को वे पूरी तरह से एंजॉय करती हैं और इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर इसकी ग्लिम्प्स भी शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने नई हेयरस्टाइल भी रख ली है. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो शेयर कर अपनी न्यू हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की है. 

Advertisement

नीना गुप्ता ने फ्लॉन्ट की नई हेयरस्टाइल

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की है जिसमें वे शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने ये हेयर स्टाइल ऐसे ही नहीं रखी बल्कि उनका ये नया लुक मसाबा मसाबा के नए सीजन के लिए है. वीडियो में नीना इस बारे में बात करती भी नजर आ रही हैं. नीना इस दौरान काफी खुश दिख रही हैं. उन्हें तो अपनी ये नई हेयरस्टाइल पसंद आई ही है साथ ही फैंस को भी उनका नया लुक काफी पसंद आ रहा है. कई सारे फैंस कमेंट बॉक्स में उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आ रहे हैं. नीना को अपने इस नए लुक के लिए अच्छा फीडबैक मिला है.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

मसाबा मसाबा के लिए नया लुक

एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- मेरा नया हेयरकट. कांता मोटवानी को इसके लिए शुक्रिया. #MasabaMasaba सीजन 2. नीना इस दौरान टीशर्ट में नजर आ रही हैं. मसाबा मसाबा की बात करें तो इस शो में वे बेटी मसाबा के साथ लीड रोल में नजर आती हैं. शो उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. ये शो एक तरह से नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा की रियल लाइफ से प्रेरित है. इस शो का पहला सीजन साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया था और इसे पसंद भी किया गया था. 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोहित शेट्टी ने की अनाउंसमेंट

शानदार डांस करते वीडियो वायरल

बता दें कि हाल ही में नीना गुप्ता ने अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की. इसके बाद वे एक पार्टी का हिस्सा बनीं और उन्होंने खूब एंजॉय किया. वे इस दौरान व्हाइट कलर के गाउन में काफी डैशिंग लग रही थीं और कार्तिक आर्यन के पॉपुलर सॉन्ग कोकाकोला पर डांस करती नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस का डांस फैंस को खूब पसंद आया और न्यू जनरेशन भी उनसे इंप्रेस नजर आई. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लिखा- 'और अब रूप परिवर्तन.'

 

Advertisement
Advertisement