बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज इंडस्ट्री में जैसे-जैसे बढ़ रही हैं वैसे-वैसे उनका कद भी ऊंचा होता जा रहा है. एक्ट्रेस को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने को मिल रहा है. मौजूदा समय में वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए फॉरेन गई हुई हैं. इसी दौरान शूटिंग खत्म होने के बाद और भारत वापस लौटने से पहले वे पार्टी करती नजर आ रही हैं. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस को चकित कर गया है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव नीना
नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने न्यू जर्सी में फिल्म की शूटिंग पूरी कर पार्टी की और खूब एंजॉय किया. इस दौरान उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा था. व्हाइट आउटफिट में वे फैशनेबल लग रही हैं और स्वैग में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के गाने कोका कोला पर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस के इस डांस को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
62 साल की उम्र में किया डांस
62 साल की नीना गुप्ता काफी कूल हैं और अपनी ही मस्ती में रहना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'और अब रूप परिवर्तन.' नीना का ये रूप परिवर्तन देख फैंस भी शॉक हैं. एक्ट्रेस इस उम्र में भी काफी एक्टिवली डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस उनसे इंस्पायर्ड नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि नीना इस उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं कि लोग उनसे जलते होंगे. एक शख्स ने लिखा कि वे भी नीना की तरह खुलकर जिंदगी जीना चाहते हैं. इसके अलावा कई सारे फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं.
वो स्टार जिन्होंने पर्दे पर रोमांस के अलावा दिखाया भाई-बहन का प्यार, नजर आई शानदार बॉन्डिंग
अमिताभ बच्चन संग अब करेंगी एक्टिंग
बता दें कि बधाई हो फिल्म करने के बाद से नीना गुप्ता के जीवन में काफी बदलाव आ गया. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म में नीना की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इसके अलावा वे शुभ मंगल ज्यादा सावधान और सरदार का ग्रैंडसन जैसी फिल्मों में नजर आईं. अब वे फिल्म गुडबॉय में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ काम करती नजर आएंगी.