एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बधाई हो में अपनी उम्दा एक्टिंग से गजब की छाप छोड़ी है. इस फिल्म के बाद उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई है. खबर है कि नीना को डायरेक्टर अमित शर्मा ने द इंटर्न में कास्ट कर लिया है. द इंटर्न का हिंदी रीमेक बना रहे अमित शर्मा, नीना के साथ बधाई हो में काम कर चुके हैं. अमित शर्मा ने नीना के फिल्मों में काम करने को लेकर चर्चा की.
नीना गुप्ता की काफी डिमांड है: अमित शर्मा
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शर्मा ने कहा 'नीना जी और गजराज जी बहुत अच्छे हैं. पर ये उनकी प्रतिभा है, मेहनत है और उनकी किस्मत है कि वे देर से ही सही पर स्टारडम में आए. नीना जी का करियर जबरदस्त चल रहा है. उनकी डिमांड इतनी हो गई है कि उन्हें अपने रोल्स रिजेक्ट करने पड़ रहे हैं. गजराज जी भी मुझे बताते हैं कि उनकी जिंदगी और करियर बदल गई है.'
ना क्रिकेटर-ना डॉक्टर, कियारा आडवाणी ने बताया रियल लाइफ में चाहिए कैसा लाइफ पार्टनर
अमित शर्मा ने नीना को अपनी फिल्म द इंटर्न में कास्ट किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे टॉप बॉलीवुड स्टार्स हैं. अमित ने कहा - 'फिल्म मैदान (अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म) में गजराज जी का बहुत शानदार रोल है लेकिन उसमें नीना जी के लिए काई जगह नहीं थी. पर वो अमिताभ जी के साथ मेरी अगली फिल्म द इंटर्न का हिस्सा बिल्कुल हैं.'
पंकज त्रिपाठी के घर मनोज बाजपेयी की दावत, मछली-भात का उठाया लुत्फ
अमिताभ के साथ नीना की ये दूसरी फिल्म
बता दें नीना गुप्ता फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार स्क्रीन साझा कर रही हैं. इसमें वे बिग बी की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. खुशी जाहिर करना अभी बाकी ही था कि उन्हें द इंटर्न में एक बार फिर अमिताभ के साथ काम करने का दूसरा मौका मिल गया है.