बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस को उनके मन-मुताबिक रोल्स मिले हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान भी बना ली है. नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा संघर्ष देखा है. एक्ट्रेस की गाड़ी पटरी पर लौट आई है और अब वे लगभग हर दूसरी फिल्म की डिमांड बन गई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से भी फैंस को रूबरू कराती हैं. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं और हसबेंड विवेक मेहरा संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया.
नीना गुप्ता ने फिल्म कंपैनियन को दिए गए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि- मैं मुंबई में रहती हूं और मेरे हसबेंड दिल्ली में रहते हैं. अपने-अपने काम में हम दोनों ही व्यस्त रहते हैं. इस वजह से हम एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. मगर अब हम लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं. जैसे कि एक हसबेंड-वाइफ रहते हैं. अब पहली बार ऐसा मौका आया है जब मैं उनको जान पाई हूं और वो मुझको जान पाए हैं.
साइन लैंग्वेज में हसबेंड से करती हैं बातें
नीना ने बताया कि उनके हसबेंड इतने बिजी रहते हैं कि अब नीना को उनसे साइन लैंग्वेज में बात करने की आदत हो गई है. पहले तो मैं अपने हसबेंड से हमेशा शिकायत करती रहती थी कि आपके पास तो कभी भी समय ही नहीं रहता है. मगर अब मैंने अपने दोस्तों संग बिजी रहना सीख लिया है.
राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग
महान क्रिकेटर संग थीं रिलेशनशिप में
बता दें कि एक्ट्रेस महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में रही थीं. इस रिलेशनशिप से उन्हें मसाबा नाम की एक लड़की है. विवियन से अलग होने के बाद नीना ने एक सिंगल मदर के तौर पर मसाबा की परवरिश की. वहीं साल 2008 में नीना गुप्ता ने दिल्ली बेस्ड सीए विवेक मेहरा से शादी कर ली.
कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 में बधाई हो फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नीना, सरदार का ग्रैंडसन, Dial 100 और ग्वैलियर जैसी फिल्म का हिस्सा हैं.