बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज के समय में अपने प्रोफेशन फ्रंट पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. ऊचाइयां छू रही हैं. हर साल नीना गुप्ता फिल्म में एक अलग ही रोल करती दिखती हैं. दर्शकों के बीच नीना गुप्ता ने अपनी जो इमेज बनाई है, वह वाकई में काबिलेतारीफ है. पर्सनल लाइफ में भी नीना गुप्ता सेटल हैं. पति विवेक मेहरा संग वह उत्तराखंड में रहती हैं. बेटी मसाबा गुप्ता के साथ भी इनके रिश्ते पहले से काफी बेहतर हुए हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा संग अपनी शादी पर खुलकर बात की है.
नीना गुप्ता ने कही यह बात
लॉकडाउन में नीना गुप्ता पति विवेक के साथ मुक्तेश्वर, उत्तराखंड में रह रही थीं. विवेक संग एक्ट्रेस ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें उस दौरान इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं. पति के साथ मुंबई से दूर मुक्तेश्वर में सेटल होने पर नीना गुप्ता ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में बताया कि मेरा प्लेन के साथ कुछ गहरा नाता रहा है. विवेक से मेरी मुलाकात प्लेन में ही हुई थी. वह लाइफ का फेज अच्छा तो था, लेकिन जब हम दोनों ने शादी करने की बात एक-दूसरे के सामने रखी तो मुझे पता लगा कि विवेक का तलाक नहीं हुआ है. वह शादीशुदा हैं और दो बच्चे भी हैं. मेरे लिए वह समय बहुत ज्यादा मुश्किलों भरा रहा. लेकिन निकल गया.
इसी इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि महिला और पुरुष में प्यार जैसा कुछ होता ही नहीं है. नीना गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि प्यार बच्चे से होता है. मुझे लगता है कि अपने बच्चे के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. पति के लिए भी मैं करूंगी, बहुत कुछ करूंगी, लेकिन शायद उतना नहीं, जितना मैं मसाबा के लिए करती हूं. बीते साल नीना गुप्ता ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा था कि पति विवेक के साथ जो समय बिताया, वह अद्भुत रहा. कोई पॉलिटिस्क नहीं हुई, कोई शिकायत नहीं, केवल प्यार था.
नीना गुप्ता की इसी महीने फिल्म 'ऊंचाइयां' रिलीज हुई है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा परिणीति चोपड़ा संग नीना गुप्ता ने स्क्रीन शेयर की है. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता फिल्म 'गुडबाय' में भी नजर आ चुकी हैं. रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने इससे बॉलीवुड डेब्यू किया है.