scorecardresearch
 

'मैं अच्छा काम करती हूं, मुझे फिल्म में ले लीजिए', नीना गुप्ता बोलीं- ये डंका बजाना है जरूरी

नीना गुप्ता ने कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में काम लेकिन उन्हें कभी टाइपकास्ट नहीं किया गया. एक्ट्रेस का कहना है कि वो इस बात को अपना नुकसान मानती हैं. एक इंटरव्यू में नीना कहती हैं कि कई सेलेब्स टाइपकास्ट होने को लेकर शिकायत करते हैं. लेकिन अगर आप टाइपकास्ट नहीं हुए हैं तो दूसरे रोल में भी आपको काम नहीं मिलता.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

नीना गुप्ता बॉलीवुड में सालों से काम कर रही हैं. अपने करियर में नीना ने ढेरों बेहतरीन प्रोजेक्ट्स किए हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए फिल्म मेकर्स से काम की मांग की थी. इसके बाद उन्हें अपनी फिल्म 'बधाई हो' को करने का मौका मिला. नीना ने टीवी पर भी कई बढ़िया शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें कभी टाइपकास्ट नहीं किया गया. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि क्यों वो इस बात को अपना नुकसान मानती हैं.

Advertisement

काम मिलने में होती है मुश्किल

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में नीना गुप्ता कहती हैं कि कई सेलेब्स टाइपकास्ट होने को लेकर शिकायत करते हैं. लेकिन अगर आप टाइपकास्ट नहीं हुए हैं तो इसका बड़ा नुकसान भी है. उन्होंने कहा, 'टाइपकास्ट ना होने से बहुत प्रॉब्लम है, क्योंकि अगर आप टाइपकास्ट हैं तो कम से कम वो रोल तो आपको मिलेगा. जब आप टाइपकास्ट नहीं हैं तो कोई भी नहीं मिलता क्योंकि लोगों को ध्यान ही नहीं आता कि आपको क्या दें. मुझे इस चीज की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं.'

होना पड़ता है बेशर्म

नीना गुप्ता कहती हैं कि इंडस्ट्री में सालों से वो काम कर रही हैं. ऐसे में अगर उन्हें कोई अपने प्रोजेक्ट में नहीं रखता है तो उन्हें खुद ही काम मांगना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'हमें बेशर्म होना पड़ता है. हमें सभ्य होना सिखाया गया है, लेकिन ये काम की चीज नहीं है. आपको अपना डंका खुद ही बजाना पड़ता है. आपको कहना पड़ता है कि मैं अच्छा काम करती हूं, मुझे फिल्म में ले लीजिए.'

Advertisement

9 दिसंबर को नीना गुप्ता की नई फिल्म 'वध' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा ने काम किया है. इसके अलावा 2022 में नीना को फिल्म 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' में देखा जा चुका है. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' के सीजन 2 में भी एक्ट्रेस नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली और फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement