बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे दमदार रोल किए हैं, जिन्होंने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा है. फिल्मों ने नीना गुप्ता के रोल्स और शानदार एक्टिंग ने उन्हें एक बड़ी एक्ट्रेस के तौर पर शोहरत दिलाई है. फैंस को अब उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर नीना गुप्ता ने बताया कि 2022 में वो किन-किन प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
2022 में इतने प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी नीना गुप्ता
नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करके अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा- आप सब लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि मेरा क्या प्रोजेक्ट आने वाला है. अगले साल 2022 में अप्रैल से आना शुरू हो जाएगा, जो मैंने काम किया है. मसाबा मसाबा सीजन 2, पंचायत सीजन 2, गुडबाय फिल्म, ओह माई डॉग फिल्म आएंगी. इसके अलावा मेरे एक दो और भी प्रोजेक्ट्स हैं.
इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं नीना गुप्ता
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट ओटीटी या थिएटर्स पर कहां आएंगे, यह अभी पता नहीं है. नीना गुप्ता ने आगे कहा- मैंने सोचा मैं आपको यह जानकारी दे दूं कि मैं इतना काम कर रही थी. हॉलीडे पर इसलिए आई हूं, क्योंकि मैंने बहुत-बहुत काम किया है.
वैसे कुछ साल पहले नीना गुप्ता के पास काम नहीं था. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर काम मांगा और फिर बेहतरीन अदाकार के हाथ लगी फिल्म बधाई हो. उसके बाद से आजतक नीना के पास काम की कमी नहीं है.
Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने शावर लेते हुए शेयर कीं फोटोज, बताया ठंडे पानी से नहाने के फायदे
वीडियो में नीना गुप्ता व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में नीना काफी फ्रेश लग रही हैं. वीडियो में नीना का सिंपल और क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
फिटनेस में भी हिट हैं नीना
बता दें कि नीना गुप्ता अपनी फिल्मी करियर की तरह अपनी फिटनेस में भी हिट हैं. नीना अक्सर ही योग और वॉकिंग या रनिंग करते हुए अपने कई वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं. नीना अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.