हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी किताब सच कहूं तो पब्लिश हुई है. सोमवार को करीना कपूर खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके संस्मरण को लॉन्च किया है. करीना और नीना के कैंडिड बातचीत के दौरान कई दिलस्चप किस्से सामने आए हैं. इसी बातचीत के दौरान नीना ने यह भी बताया कि कैसे मसाबा गुप्ता ने उनकी जान बचाई थी.
मसाबा की वजह से बची थी नीना की जान
करीना से बातचीत के दौरान नीना कहती हैं, 'द स्वर्ड ऑफ टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान का किस्सा है. हालांकि मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही भयावह था. उस वक्त सेट पर हम वेडिंग सीन शूट कर रहे थे. तब मसाबा मात्र डेढ़ साल की थी. उस दिन मसाबा को थोड़ा बुखार भी था, इसी कारण मैं उसे सेट पर लेकर नहीं आई. वहीं दोपहर में मैंने अपनी कार भिजवाकर मसाबा को शूट पर बुला लिया. मैं उसे शूटिंग के वक्त निकालकर फीड करा रहा थी. मैं स्टूडियो से निकलकर अपने ड्रेसिंग रूम पर पहुंची, मसाबा को गोद पर उठाते ही जोर से ब्लास्ट की आवाज कानों पर पड़ी. बाहर निकलकर जब मैंने देखा, तो लाइटमैन मेरी ओर भागता हुआ आ रहा है और वो पूरी तरह आग के लपेटे में हैं. उसने मुझे मदद के लिए आवाज भी लगाई, मुझे याद है मैंने उससे यह भी कहा था कि मेरे हाथ में बच्चा है, मैं कैसे मदद करूं. वे लोग मुझे मेन बिल्डिंग के पास लेकर गए, जहां हेड ऑफिस था. फिर हमें वापस घर भेज दिया गया. यह घटना मेरे लिए किसी ट्रॉमा से कम नहीं थी. आज भी जब सोचती हूं, तो आश्चर्य होता कि आखिर मैं कैसे बच गई.'
तब मेरा लिखना सफल मानूंगी
जब नीना से यह सवाल किया गया कि ऑटोबायॉग्रफी लिखने के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया, तो जवाब में नीना कहती हैं, मैं लगभग बीस साल से लिख रही हूं. जब भी शुरू करती हूं, तो सोचती हूं आखिर ऐसा क्या है मेरी जिंदगी में जिसे लिख सकूं? लोगों को मेरे बारे में पढ़ने में क्या मजा आएगा? लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी जर्नी के बारे में सोचा. जो चीजें मैं बरसों से छिपा रही थी, वो बाहर आ चुकी है. मेरी किताब पढ़कर अगर कोई मेरी गलतियों से सीख ले, तो समझूंगी मेरा लिखना सफल हुआ.
बेलबॉटम: अक्षय कुमार ने अपनी फीस से घटाए 30 करोड़ रुपये? एक्टर बोले- फेक न्यूज
करीना की फैन हैं नीना गुप्ता
करीना की तारीफ करते हुए नीना कहती हैं, जब मसाबा मुझसे पूछ रही थी कि आप अपनी किताब किससे लॉन्च करवाना चाहती हैं, तो मैंने उससे कहा था कि करीना, आप इतनी छोटी होने के बावजूद मुझे प्रेरित करती हैं. मैं और मसाबा हमेशा बात करते हैं कि कैसे आपने प्रेग्नेंसी के दौरान काम पूरी दिल से काम किया है उसके बाद भी काम जारी है. मैं आपसे काफी प्रभावित हूं और यह बातें दिल से कह रही हूं.