बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता का जीवन किसी पहेली से कम नहीं रहा है. उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर काफी स्ट्रगल करना पड़ा. एक्ट्रेस को सफलता भी मिली तो 60 साल की उम्र में जाकर मिली. अब एक्ट्रेस इंडस्ट्री का बड़ा नाम हो गई हैं और लगातार उनके पास फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उन पर भरोसा जता रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी उम्र के इस पड़ाव पर अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है. इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और मैरिज को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.
सभी को पता है कि नीना गुप्ता महान वेस्टइंडीज प्लेयर सर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थीं. इस रिश्ते से उन्हें मसाबा नाम की एक बेटी हुई. मगर बेटी होने के बाद विवियन रिचर्ड्स ने नीना संग शादी करने से इंकार कर दिया. ये दौर नीना के लिए काफी मुश्किलों भरा था. उन्हें कोई खास रोल फिल्मों में नहीं मिल रहे थे. इसके अलावा पहले वे विवियन रिचर्ड्स संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं फिर ब्रेकअप को लेकर. सिंगल मॉम के तौर पर उन्होंने मसाबा की परवरिश की.
नीना ने अपनी किताब सच कहूं तो में बताया है कि किस तरह जब वे प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें लोग हिदायत देते थे कि उन्हें दूसरी शादी कर लेनी चाहिए. उनकी एक साथी ने तो उन्हें सलाह दी कि उनकी नजर में मुंबई के बांद्रा में एक बैंकर है जो गे है. वो सोसाइटी के ट्रबल्स से छुटकारा चाहता है. ऐसे में अगर नीना चाहें तो उससे शादी कर सकती हैं. नीना भी अपनी लाइफ में सेटल हो जाएंगी और उस शख्स का भी काम हो जाएगा. बाकी जमाने के लिए ये शादी होगी मगर दोनों अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ जिएंगे. मगर इसपर नीना गुप्ता जोर से हंसती हैं और कहती हैं कि वे सिर्फ कंट्रोवर्सी को अवाइड करने के लिए शादी नहीं करेंगी. वे इस मुश्किल वक्त का सामना करेंगी.
ये एक्टर है 'रामायण के सुमंत' का पोता, बोले- दादा जी नहीं चाहते थे एक्टिंग करूं
जब सतीश कौशिक ने किया था नीना को शादी का ऑफर
नीना ने अपनी किताब में लिखा कि जब वे प्रेग्नेंट थीं और मसाबा होने वाली थी उस दौरान फिल्म एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने भी उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने कहा था कि वे ये कह दें कि बच्चा उनका और नीना का है. किसी को किसी तरह का शक भी नहीं होगा.
गर्लफ्रेंड को आ रही राहुल वैद्य की याद, बिग बॉस की तरह छोड़ेंगे खतरों के खिलाड़ी?
दिल्ली बेस्ड सीए से की शादी
बता दें कि नीना गुप्ता ने दिल्ली बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की है. उन्होंने साल 2008 में शादी की. साल 2018 में बधाई हो फिल्म में एक उम्रतराज प्रेग्नेंट महिला का रोल प्ले कर के उन्हें पहचान मिली. वे वीरे दि वेडिंग और मुल्क समेत कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन रिलीज हुई थी.