एक्ट्रेस नीना गुप्ता उम्र के इस पड़ाव में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं. बधाई हो फिल्म के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ और अब देखते ही देखते वे कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट पुरानी यादों को ताजा करती दिख रही है.
नीना ने इंस्टाग्राम पर अपना थ्रोबैक वीडियो साझा किया है. ये एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो है जिसमें सम्मान ग्रहण करते वक्त नीना का फिल्मी डायलॉग मजेदार है. वीडियो में देखा जा सकता है, नीना अवॉर्ड लेती हैं और फिर माइक के पास जाकर कहती हैं- 'कहिए मिस्टर रतनलाल, अपना यार है जरा खस्ताहाल, सौ का नोट जरा दीजिए निकाल'. उनका यह डायलॉग सुन पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.
अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, बोले- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं'
गजराज राव ने की नीना की तारीफ
इस वीडियो को शेयर कर नीना ने लिखा- 'ये डायलॉग बुनियाद सीरियल का था और ऑडियंस चाहती थी कि में इसे अवॉर्ड लेते वक्त दोबारा पढूं.' उनकी इस पोस्ट पर विजय वर्मा नीना के पुरानी दिनों की अदाओं की तारीफ करते हुए लिखते हैं- 'उफ्फ अदाएं'. गजराज राव ने हैंड इमोजी शेयर कर उन्हें हैंड ओवेशन दिया है. वहीं ताहिरा कश्यप समेत फैंस ने भी नीना को कॉम्प्लीमेंट किया है.
बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगे शिवांगी जोशी-मोहसिन खान, मेकर्स ने ऑफर किए 4 करोड़!
ये है नीना की आने वाली फिल्में
नीना को पिछली बार फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया था. इसके अलावा वे जी5 के डायल 100 में भी नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों में 83, ग्वालियर, गुडबाय शामिल हैं. नीना हॉलीवुड मूवी द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाली हैं.