एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के बीच कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती हैं. अब एक बार फिर नीना ने कुछ खास शेयर तो किया है, लेकिन इस बार उस पोस्ट को देख खुशी भी हो रही है, और हंसी भी नहीं रुक पा रही है. नीना गुप्ता ने हाल ही में कोरोना का टीका लगवा लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सिलिसिले में एक वीडियो भी शेयर किया है.
नीना गुप्ता का फनी वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस को एक नर्स कोरोना का टीका लगा रही हैं. टीका लगवाते समय नीना बता रही हैं कि उन्हें काफी डर लग रहा है. वीडियो में वे लगातार अपनी मां को याद कर रही हैं. वे जिस अंदाज में मम्मी-मम्मी कह रही हैं, वो देख कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने लिखा है- लग गया जी टीका, शुक्रिया. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर कोई जमकर ठहाके लगा रहा है.
अनुपम ने लगवाई वैक्सीन
वैसे नीना से पहले अनुपम खेर का भी वैक्सीन लगवाते समय का वीडियो काफी चर्चा में रहा. अब इसे डर कह लीजिए या फिर सिर्फ प्रार्थना, लेकिन वैक्सीन लेते समय अनुपम लगातार ओम नम: शिवाय का जाप करते देखे गए. उनका वो वीडियो भी कई बार देखा गया है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. अनुपम- नीना के अलावा सैफ अली खान, सतीश शाह, जॉनी लीवर, जितेंद्र को भी कोरोना का टीका लग चुका है. तमाम सेलेब्स खुद तो वैक्सीन ले ही रहे हैं, लेकिन वे आम नागरिकों से भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई सेलेब्स वैक्सीन ले सकते हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक, कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं.
नीना गुप्ता की बात करें तो उन्हें पिछली बार मसाबा मसाबा में देखा गया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब खबर है कि मां-बेटी की जोड़ी बहुत जल्द इसका सीजन 2 में लाने जा रही हैं. अब उस नए सीजन में क्या खास होने वाला है, ये अभी तक एक सस्पेंस है.