scorecardresearch
 

Neena Gupta Workout Video: 63 साल की नीना गुप्ता ने लगाए पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो देख छूटेंगे पसीने

नीना गुप्ता ने मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीना गुप्ता हेल्दी और फिट लाइफ को लेकर फिटनेस गोल्स दे रही हैं. नीना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे मॉर्निंग वर्कआउट Knee पुशअप्स के साथ करती हैं. नीना का ये वीडियो वायरल है. फैंस फिटनेस को लेकर नीना के पैशन को सलाम कर रहे हैं.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता का भी जवाब नहीं. वे जो पहनती हैं, जो करती हैं ट्रेंड सेट हो जाता है. 63 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता सुपर फिट और गॉर्जियस लगती हैं. नीना ने इंस्टा पर मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जिसे देख लोग फिटनेस के प्रति इंस्पायर हो रहे हैं.

Advertisement

नीना का वर्कआउट वीडियो
इस वीडियो में नीना गुप्ता हेल्दी और फिट लाइफ को लेकर फिटनेस गोल्स दे रही हैं. नीना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे मॉर्निंग वर्कआउट Knee पुशअप्स के साथ करती हैं. वीडियो में नीना पुशअप्स लगाती नजर आईं. हालांकि ये नॉर्मल पुशअप्स से अलग थी. उन्होंने ट्रेनर का सपोर्ट लेकर पुशअप्स लगाई. साथ ही उनके घुटने भी जमीन पर टिके हुए थे. ये एक्सरसाइज अपर बॉडी को टोन करने के लिए होती है. जिसमें चेस्ट, ट्राइसेप्स और शोल्डर्स ट्रेन होते हैं. साथ ही इसमें एब्स पर भी असर आता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना को फैंस से मिली तारीफ

इस फिटनेस वीडियो को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन लिखा- बस शुरू ही किया है लेकिन शो ऑफ कर रही हूं. नीना गुप्ता का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस फिटनेस को लेकर नीना गुप्ता के पैशन को सलाम कर रहे हैं. यूजर्स ग्रेट स्प्रिट, वाह, कमाल, सुपरब जैसे कमेंट्स के साथ क्लैपिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. नीना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- वाह नीना जी. दूसरे ने लिखा- आपको इसकी जरूरत भी नहीं है, लेकिन फिट रहना हमेशा ही अच्छा होता है. 

Advertisement

नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मूवी ऊंचाई थी. मल्टी स्टारर मूवी में नीना गुप्ता के साथ अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी लीड रोल में दिखे. नीना गुप्ता लगातार बैक टू बैक फिल्में देकर छाई हुई हैं. फैंस की भी यही ख्वाहिश है कि नीना गुप्ता अपने बेहतरीन काम से लोगों को एंटरटेन करती रहें.

नीना गुप्ता के वर्कआउट वीडियो पर आपका क्या रिएक्शन है?

 

Advertisement
Advertisement