बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने साल 2016 में नीरजा भनोट की बायोपिक में काम किया था. अब खबर आ रही है कि नीरजा भनोट के भाई का निधन हो गया है. उनका निधन हार्ट अटैक के कारण चंडीगढ़ में हुआ है, जिसके बाद सोनम कपूर ने पोस्ट शेयर कर नीरजा के भाई अनीश के निधन पर दुख जताया है.
सोनम ने तस्वीर शेयर कर जताया दुख
सोनम कपूर ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अनीश के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उन्हें हग करती दिख रही हैं. उनकी ये पिक्चर फैंस को बेहद प्यारी लग रही है. पिक्चर को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, "ओम शांति...भगवान आपकी आत्मा को शांति दे अनीश भनोट.....आपको बहुत- बहुत धन्यवाद." इसके साथ उन्होंने #neerja #neerjabhanot हैशटेग का भी इस्तेमाल किया है.
सोनम की इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने इनकी किताब पढ़ी है जो इन्होंने अपनी बहन के लिए लिखी थी. वो एक बेहतरीन राइटर भी थे. ' इसके अलावा कई लोग RIP लिख हाथ जोड़ने वाला इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं.
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
आपको बता दें सोनम नीरजा भनोट की बायोपिक में नजर आई थीं, इस फिल्म का नाम भी 'नीरजा' रखा गया था. यह फिल्म राम माधवानी के निर्देशन में बनी थी और साल नीरजा को साल 2016 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में सोनम के साथ शबाना आजमी, शेखर रविजानी, जिम सरभ, अर्जुन अनेजा, निकिल संघा भी अहम किरदार में थे. फैंस ने भी इस फिल्म की कहानी और सोनम की एक्टिंग को बेहद पसंद किया था.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को पिछली बार 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था. उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'आई हेट लव स्टोरी', 'रांझणा', दिल्ली-6, नीरजा, और अन्य शामिल है.