एक्टर सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला लॉकडाउन के बाद भी जारी है. जो सोनू पहले सिर्फ प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे थे, अब वे हर वर्ग के लोगों के लिए वरदान बन गए हैं. समस्या कोई भी हो,समाधान सोनू सूद हैं. अब एक्टर ने उन छात्रों की सुध ली है जो NEET- JEE की परीक्षा देने जा रहे हैं.
सोनू करेंगे छात्रों की मदद
NEET- JEE परीक्षा इस समय विवाद का विषय बना हुआ है. एक तरफ कई छात्र इन परीक्षाओं को पोस्टपोन करने की बात कर रहे हैं, वहीं क्रेंद सरकार की तरफ से ऐसा करने से मना कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षाओं को पोस्टपोन करने से मना कर दिया है. ऐसे में अब उन परेशान छात्रों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं. सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि अगर परीक्षाएं रद्द नहीं होती हैं तो वे उन छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करेंगे जिनका एग्जाम सेंटर तक पहुंचना मुश्किल है.
एक्टर ने पोस्ट के जरिए लिखा है- मैं आपके साथ खड़ा हूं. अगर आप कही फंस गए हैं तो मुझे अपने इलाके की जानकारी बताएं. आपको एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया जाएगा. संसाधनों की वजह से किसी की भी परीक्षा नहीं छूटनी चाहिए. अब सोनू सूद का ये कहना ही उन छात्रों के लिए बड़ी राहत है जिन्हें ये डर सता रहा था कि कोरोना काल में वे कैसे लंबा सफर तय करेंगे.
“ I N C A S E “ #JEE_NEET doesn’t get
— sonu sood (@SonuSood) August 28, 2020
postponed. pic.twitter.com/D2iYzt4wf4
NEET- JEE परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग
मालूम हो कि सोनू सूद ने भी NEET- JEE परीक्षाओं को पोस्टपोन करने की बात कही है. वे भी उन छात्रों संग खड़े है जो इन परीक्षाओं को इस समय नहीं देना चाहते हैं. लेकिन अब जब सरकार ने मन बना लिया है, ऐसे में सोनू सूद ने अपनी तरफ से मदद का हाथ बढ़ा दिया है. उनकी मदद कई छात्रों की जिंदगी तक बदल सकती है.