scorecardresearch
 

नीला कपूर के साथ कपूर परिवार का लंच, नीतू-बबिता संग पहुंचे रणधीर

नीतू कपूर, बबिता, रणधीर कपूर संग अन्य परिवारवाले नीला कपूर के घर लंच करने पहुंचे थे. पृथ्वीराज कपूर के पोते जतिन सियाल ने इंस्टाग्राम पर इस लंच पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए सभी को आमंत्रित करने के लिए नीला को धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए जतिन ने लिखा, 'फैमिली का ग्रैंड गेट टू-गेदर, धन्यवाद नीला चाची.'

Advertisement
X
नीला कपूर के साथ कपूर परिवार के सदस्य
नीला कपूर के साथ कपूर परिवार के सदस्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीला कपूर के साथ परिवार का लंच
  • नीतू कपूर, बबिता, रणधीर ने बिताया समय
  • कुणाल कपूर ने शेयर की तस्वीर

कपूर परिवार के सदस्यों को अक्सर साथ मिलकर समय बिताते देखा जाता है. कोई भी त्योहार या फिर खास मौका कपूर खानदान के लोग सेलिब्रेट करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर की पत्नी नीला कपूर के घर परिवार के सदस्यों को एक बार फिर साथ देखा गया.

Advertisement

नीला कपूर के साथ परिवार का लंच

नीतू कपूर, बबिता, रणधीर कपूर संग अन्य परिवारवाले नीला कपूर के घर लंच करने पहुंचे थे. पृथ्वीराज कपूर के पोते जतिन सियाल ने इंस्टाग्राम पर इस लंच पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए सभी को आमंत्रित करने के लिए नीला को धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए जतिन ने लिखा, 'फैमिली का ग्रैंड गेट टू-गेदर, धन्यवाद नीला चाची.'

इस फोटो में नीला एक चॉकलेट केक से मोमबत्तियां बुझाती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य सभी सदस्य उन्हें घेरे खड़े हैं. इसके साथ ही फोटो में खाने की अलग-अलग डिशेज भी नजर आ रही हैं. वहीं कुणाल कपूर ने भी इस फैमिली गेट टू-गेदर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में भी बबीता, रणधीर और नीतू समेत परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि शम्मी कपूर ने अपनी पहली पत्नी गीता दत्त की मृत्यु के बाद नीला से शादी की थी. साल 2016 में उन्होंने एक अखबार में गीता की मृत्यु के बाद शम्मी से मिलने के बारे में लिखा था. उन्होंने बताया कि 1965 में गीता की मौत के बाद शम्मी को बड़ा झटका लगा था. गीता ने इमोशनल रूप से शम्मी को संभाला हुआ था, जो उनके जाने के बाद खराब हो गया था. नीला ने शम्मी कपूर से 26 जनवरी 1969 को शादी थी.  

 

Advertisement
Advertisement