रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे में सभी को इंतजार है कि दोनों कब एक दूसरे का हाथ थामे सात फेरे लेंगे. लेकिन लगता है कि आलिया और रणबीर की शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) में अभी और समय लगने वाला हैं. कम से कम रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का रिएक्शन तो कुछ यही बता रहा है.
कब आएगी बहू नीतू कपूर ने बताया
नीतू कपूर को गुरुवार को मुंबई की पैपराजी (Mumbai Paprazzi) ने घेरा था. नीतू की फोटो खींचते हुए पैपराजी ने उनसे बहू आलिया भट्ट को लेकर सवाल किया. एक फोटोग्राफर ने नीतू कपूर से पूछा, 'मैडम जी, बहू कब आ रही है घर पर?' इसपर नीतू कपूर मुस्कुराईं और ऊपर आसमान की ओर हाथ उठाए, जैसे कहना चाहती हैं कि यह बात तो बस भगवान जानता है.
काफी दिनों से खबर आ रही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों को शॉपिंग करते भी देखा जा चुका है. खबर यह भी है कि आलिया भट्ट के ब्राइडल लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची बना रहे हैं. इससे पहले रणबीर कपूर ने बताया था कि वह, आलिया भट्ट से 2020 में शादी करने वाले थे. उस साल कोरोना वायरस के बढ़ते केस और लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई.
राजामौली से नाराजगी पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों गायब हैं RRR की पोस्ट
रणबीर ने शादी को लेकर कही थी ये बात
रणबीर कपूर ने कुछ दिन पहले एनडीटीवी के साथ बातचीत की थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी की पक्की तारीख बताने से मना कर दिया. रणबीर ने कहा, 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया में शादी की डेट का ऐलान कर दूं. लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं, हां उम्मीद है जल्द ही होगी.' हालांकि रणबीर कपूर ने यह नहीं बताया कि 'जल्दी' का मतलब कितना जल्दी है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके एक साल बात दोनों ने अपने रिश्ते को सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में कंफर्म कर दिया था. आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके ख्यालों में उनकी शादी रणबीर कपूर से हो चुकी है. उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था.
Alia Bhatt संग शादी के सवाल पर बोले Ranbir Kapoor- 'पागल कुत्ते ने नहीं काटा है'
ब्रह्मास्त्र में आएंगे साथ
दोनों के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास फिल्म शमशेरा (Shamshera) और लव रंजन की नई फिल्म है. वहीं आलिया भट्ट फिलहाल अपनी फिल्म RRR के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की कहानी (Rocky Aur Rani Ki Kahani) की शूटिंग में बिजी हैं.