Neetu Kapoor Confirm Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding 14 April: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के लाडले बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 14 अप्रैल को 'वास्तु' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. नीतू कपूर ने खुद पैपराजी के सामने शादी की डेट कन्फर्म की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर संग पैपराजी से रूबरू होती नजर आ रही हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
नीतू कपूर से पैपराजी सवाल करता है कि वह आलिया भट्ट के बारे में कुछ कहें. इसपर नीतू कपूर कहती हैं कि वह बेस्ट है. भगवान रणबीर और आलिया दोनों को ब्लेस्ड रखें और उनका जीवन खुशियों से भर दें. इसपर रिद्धिमा कपूर कहती हैं कि आलिया बहुत ही क्यूट हैं. एकदम मासूम सी हैं. वह मेरी फेवरेट हैं. इसके बाद नीतू कपूर शादी कब है के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहती हैं कि शादी कल यानी 14 अप्रैल को होने वाली है. शादी की रस्में कल सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगी. इसमें चूड़ा सेरेमनी, पगड़ी सेरेमनी और बाकी के रीति-रिवाज शामिल हैं. कहा जा रहा है कि शादी का मुहूर्त दोपहर 2-3 बजे का है.
बेटी रिद्धिमा कपूर संग नीतू कपूर पैपराजी को पोज देती हैं और बिल्डिंग के अंदर चली जाती हैं. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस दौरान करण जौहर ने आलिया के हाथों पर रणबीर कपूर के नाम की पहली मेहंदी लगाई. करण जौहर इमोशनल हुए. साथ ही नीतू कपूर, ऋषि कपूर संग अपने खुशनुमा पलों को याद कर भावुक हो गई थीं. कपूर और भट्ट परिवार आलिया और रणबीर की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड है.
नीतू कपूर के आउटफिट के बारे में बात करें तो उन्होंने इस दौरान ऑफ व्हाइट बेस पर फ्लावर प्रिंट साड़ी पहनी थी. हैवी जूलरी के साथ उन्होंने इस लुक को कम्प्लीट किया था. वहीं, बेटी रिद्धिमा कपूर साहणी ने सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ सिल्वर हील्स कैरी कीं. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया हुआ था.
Ranbir kapoor-Alia bhatt में हैं क्या सिमिलैरिटीज? खास दोस्त इम्तियाज अली ने बताया
मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, अदर जैन, अरमान जैन, करण जौहर, अयान मुखर्जी, आरती शेट्टी समेत पूरा भट्ट परिवार और कपूर खानदान उपस्थित रहा. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. मेहंदी सेरेमनी वाले दिन अयान मुखर्जी ने आलिया-रणबीर की इस फिल्म का एक गाना रिलीज किया है और उन्हें बधाई दी है.