डांसिंग रियलिटी टीवी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 इस समय दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट्स अपने खूसबूरत डांस से सभी का दिल जीतते नजर आते हैं. शो सुपर डांसर चैप्टर 4 को अनुराग बसु, शिल्पा शेट्टी और कोरियोग्राफर गीता कपूर द्वारा जज किया जाता है. इस वीकेंड खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर शो में गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं और बच्चों के डांस परफॉर्मेंस से अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद उठा रही हैं.
बेटे के सॉन्ग पर नीतू कपूर ने किया डांस
शनिवार को शो में नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस के सॉन्ग 'गलती से मिस्टेक' पर डांस करती दिखाई दीं. नीतू कपूर के साथ अनुराग बसु ने डांस किया. उनका यह अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया. शो पर नीतू कपूर ने अनुराग बसु के साथ बेटे रणबीर के गाने पर डांस करने की इच्छा व्यक्त की थी.
नीतू कहती हैं, "जो भी गेस्ट आते हैं, वे दादा के साथ डांस करते हैं और मुझे दादा की रिदम बेहद पसंद है. मुझे बहुत दिल कर रहा है कि मैं अपने बेटे का गाना इनके साथ करूं. जहां नीतू कपूर और अनुराग बासु ने डांस किया, वहीं शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर उनके लिए चीयर किया.
क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज
आपको बता दें कि कंटेस्टेंट के साथ-साथ नीतू कपूर भी शो में आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह आने वाले शो के लिए तैयार हो रही हैं. उनका यह वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस एक्ट्रेस के वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम
आज नीतू कपूर, जज शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी. शनिवार के एपिसोड की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने नेक पीस के साथ ऑरेंज कलर का गाउन पहना था. जबकि गीता मां हमेशा की तरह हरे और लाल रंग के अंकरली सूट में नजर आईं. नीतू कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का प्लाजो सूट कैरी किया था और अपने आउटफिट को मैच करते हुए लाइट मेकअप में नजर आईं.