रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने घाघरा पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने फैन्स को खुश तो किया ही है, साथ ही उनके मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
डांस वीडियो में नीतू कपूर के साथ कोरियोग्राफर राजेश सिंह हैं. राजेश और नीतू बेहद शानदार तरीके से डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राजेश ने लिखा, 'मेरी फेवरेट नीतू कपूर के साथ मजेदार कोरियोग्राफी.' सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स नीतू के डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं फैन्स इस वीडियो को लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं.
फैन्स का मानना है कि शायद नीतू कपूर अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में फैन्स ने कमेंट कर नीतू से पूछा है कि क्या वह रणबीर और आलिया की शादी के लिए डांस रिहर्सल कर रही हैं? काफी समय से आलिया और रणबीर की शादी की खबरें खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में नीतू कपूर का डांस कुछ हद तक उस बात की तरफ इशारा भी करता है. हालांकि जब तक नीतू या रणबीर-आलिया में से कोई इसकी पुष्टि नहीं कर देता कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है.
आलिया ने नकारी थी शादी की बात
कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में शादी की खबरों को झुठलाते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि हर तीन हफ्ते में मेरी शादी की एक नई डेट सामने आ जाती है. ये भी बोला गया था कि हमारी शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं और रिश्तेदारों को भी खबर दे दी गई है.'
बता दें कि आलिया भट्ट की केमिस्ट्री रणबीर कपूर के साथ बहुत अच्छी है. साथ ही रणबीर के परिवार को भी वे काफी पसंद हैं. उन्हें रणबीर की फैमिली फोटोज में कई बार स्पॉट किया गया है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आलिया और रणबीर साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. इसके अलावा रणबीर के पास शमशेर और आलिया के पास गंगुबाई काठियावाड़ी और RRR जैसी फिल्में हैं.