scorecardresearch
 

'कियारा आडवाणी बनेंगी बेस्ट वाइफ', हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट

नीतू कपूर से जब उनकी ऑनस्क्रीन बहू कियारा आडवाणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कियारा की खूब तारीफ की. नीतू कपूर ने कहा- कियारा एक बहुत अमेजिंग इंसान हैं और वो एक बेस्ट वाइफ बनेंगी. वो बहुत स्वीट और लवेबल हैं. 

Advertisement
X
नीतू कपूर और कियारा आडवाणी
नीतू कपूर और कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जून को रिलीज होगी जुग जुग जियो
  • कियारा संग खास है नीतू कपूर का बॉन्ड

बॉलीवुड की खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कियारा के साथ लीड रोल में वरुण धवन दिखेंगे. इनके अलावा नीतू कपूर भी इस फिल्म से लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म के सभी स्टार्स एक दूसरे संग फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करते हैं. अब नीतू कपूर ने कियारा आडवाणी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट

फिल्म जुग जुग जियो की कहानी मैरिड कपल की लाइफ पर बेस्ड है. ऐसे में IndiaToday.in संग इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर से जब पूछा गया कि क्या हैप्पी मैरिज का कोई सीक्रेट होता है? नीतू कपूर ने इसके जवाब में कहा- शांत रहें. कोई भी दो लोग एक जैसे नहीं होते हैं. हर किसी की अपनी प्रॉब्लम्स होती हैं. हर शादी में एडजस्टमेंट्स और सैक्रिफाइस होते हैं, तो आपको बेस्ट करना होता है. 

Yoga Day 2022: योग की दीवानी ये हॉलीवुड एक्ट्रेसेज, आसानी से करती हैं मुश्किल योगासन 

नीतू कपूर ने आगे कहा- आज कल के टाइम में लोग थक जाते हैं और फिर ब्रेकअप या डायवोर्स कर लेते हैं. हम बहुत जल्दी ये फैसले ले लेते हैं. लेकिन आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत होती है. 

Advertisement

कियारा को लेकर नीतू कपूर ने कही ये बात

नीतू कपूर से जब उनकी ऑनस्क्रीन बहू कियारा आडवाणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कियारा की खूब तारीफ की. नीतू कपूर ने कहा- कियारा एक बहुत अमेजिंग इंसान हैं और वो एक बेस्ट वाइफ बनेंगी. वो बहुत स्वीट और लवेबल हैं. 

Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट

 

फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. अब देखते हैं रिलीज के बाद ये फिल्म कितना धमाल मचाती है. 

 

Advertisement
Advertisement