
बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवरग्रीन डीवा नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और अक्सर ही उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. नीतू कपूर ने बीते दिन मंडे को अपनी बेटी रिद्धिमा और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग जमकर पार्टी की, डांस किया और खूब एन्जॉय किया.
बेटी रिद्धिमा और मनीष मल्होत्रा संग नीतू कपूर ने मचाया धमाल
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की कई रॉकिंग वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नीतू कपूर की मस्ती देखते ही बनती है. वीडियो में नीतू कपूर खूब जमकर डांस करते हुए भी नजर आ रही हैं.
KKK 11 से बाहर होने के बाद बोलीं अनुष्का सेन- 'सोचा नहीं था एक हफ्ता भी टिक पाऊंगी'
नीतू कपूर ने पार्टी में तोड़ीं प्लेट्स
चाहें किसी का बर्थडे हो, त्योहार हो नीतू कपूर हमेशा ही अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ खूब एन्जॉय करती हुई देखी जाती हैं. नीतू कपूर ने अब अपनी बेटी रिद्धिमा और मनीष मल्होत्रा संग मुंबई में एक ऐसे रेस्टोरेंट में पार्टी की, जो ट्रेडिशनल ग्रीक फूड के लिए फेमस है. यहां नीतू कपूर ने सिर्फ ग्रीक का ट्रेडिशनल खाना ही एन्जॉय नहीं किया, बल्कि वहां के ट्रेडिशनल रिचुअल को फॉलो करते हुए प्लेट्स भी तोड़ीं.
पढ़ाई के लिए विदेश गए अरहान खान, मलाइका अरोड़ा को सता रही बेटे की याद
बता दें कि ग्रीक रेस्टोरेंट्स में शादी, पार्टीज के समय प्लेट्स थोड़ने के ट्रेडिशन को फॉलो किया जाता है, उनका मानना है यह गुड लक लाता है और नई शुरुआत को दर्शाता है. अब इंडिया में भी धीरे-धीरे पार्टीज में प्लेट्स तोड़ने का ट्रेडिशन फेमस होता जा रहा है.