Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 13-18 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वैसे तो परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन शूटिंग से जुड़े भी काम हैं जिसे निपटाने में परिवार के लोग बिजी हैं. हाल ही में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बेटे रणबीर कपूर संग एक ऐड शूट की शूटिंग पूरी की है.
नीतू कपूर ने शेयर की फोटो
शादी से पहले नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर संग एक ऐड शूट किया है. इस दौरान की एक फोटो नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें दोनों ही सोफे पर बैठे कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं. नीतू कपूर ने पीले रंग का शिमरी सूट पहना हुआ है. न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है. वहीं, रणबीर कपूर अपने वही डेपर ब्लैक शर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि क्रू मेंबर्स शूट की तैयारी कर रहे हैं.
नीतू ने जो यह बेटे संग फोटो शेयर की है, वह इसलिए भी खास है, क्योंकि रणबीर उनके 'जाने जिगर' हैं. ऋषि कपूर के जाने के बाद रणबीर कपूर ने ही नीतू कपूर को संभाला है. बेटी रिद्धिमा कपूर भी मुंबई में लंबे वक्त तक नीतू कपूर के साथ रहीं. फैन्स को नीतू कपूर के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई. आलिया भट्ट जल्द ही बहू बनने वाली हैं और उनके स्वागत में नीतू कपूर व्यस्त चल रही हैं. नीतू के चेहरे की मुस्कान बता रही हैं कि वह आलिया भट्ट को बहू बनाने को लेकर कितना एक्साइटेड हैं.
Ranbir Kapoor संग शादी के बाद इस फिल्म को सबसे पहले शूट करेंगी Alia Bhatt!
इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने नीतू कपूर और रणबीर कपूर की इस फोटो पर हार्ट इमोजी बनाई है. फैन्स के बीच भी यह फोटो वायरल हो रही है. एक फैन ने लिखा, "गर्मी में कलेजे को ठंडक मिल रही है यह फोटो देखकर." एक और फैन ने लिखा, "आपने हमेशा हमारे दिन को पॉजिटिव बनाया है. हर दिन जो आप पोस्ट्स करती हैं, वह बहुत ही लवली होती हैं. नजर न लगे."