scorecardresearch
 

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding: किस दिन है आलिया-रणबीर की शादी? नीतू कपूर बोलीं- क्या पता मेरे पीछे कर लें...

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Neetu Kapoor Reaction: आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की यह न्यूज कन्फर्म कर दी है. इनके बाद अब रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का रिएक्शन सामने आया है. नीतू कपूर का कहना है कि मीडिया में इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं खुद कन्फ्यूज हो गई हूं.

Advertisement
X
नीतू कपूर
नीतू कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतू ने किया आलिया-रणबीर की शादी पर रिएक्ट
  • 15-16 तारीख को दोनों लेगें साथ फेरे
  • डेट्स अभी नहीं हुईं कन्फर्म

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Neetu Kapoor Reaction: बॉलीवुड का पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी करने वाले हैं. आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की यह न्यूज कन्फर्म कर दी है. इनके बाद अब रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का रिएक्शन सामने आया है. नीतू कपूर का कहना है कि मीडिया में इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं खुद कन्फ्यूज हो गई हूं. 

Advertisement

नीतू कपूर ने किया रिएक्ट
नीतू कपूर ने कहा, "मैं दो साल से शादी की खबर सुन रही हूं. क्या पता मैं यहां शो होस्ट कर रही हूं और वे पीछे शादी कर लें. वैसे इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं भी कन्फ्यूज हूं. मीडिया से रोज नए डेट्स पता चल रहे हैं. अगर शादी होगी तो पता चल जाएगा." 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: कपूर खानदान की बहू बनने जा रहीं आलिया, वायरल हुआ ऋषि-नीतू का वेडिंग कार्ड

हाल ही में रणबीर कपूर के दिवंगत पिता और नीतू कपूर के पति ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' रिलीज हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रणबीर कपूर ने अपने पिता की इस फिल्म का प्रमोशन बड़े ही जोरो-शोरों से किया था. मीडिया में जब रणबीर इस फिल्म को लेकर इंटरव्यू दे रहे थे तो उनसे आलिया भट्ट संग शादी करने को लेकर भी सवाल किया गया था. रणबीर ने कहा था कि वह पागल नहीं जो शादी की डेट्स बताएं. उन्हें किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है. 

Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: शादी पर आलिया से कम नहीं होगा सासू मां नीतू कपूर का टशन, पहनेंगी इस डिजाइनर के आउटफिट

देखा जाए तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ही त्योहार और पार्टी में साथ नजर आते हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दोनों साउथ अफ्रीका गए थे. वहां से दोनों की सफारी करते हुए कई फोटोज वायरल हुई थीं. कहा जा रहा है कि दोनों अपनी हनीमून के लिए दोबारा साउथ अफ्रीका का ट्रिप लगाने वाले हैं. फैन्स दोनों की शादी की खबर सुनकर बेहद एक्साइटेड हैं और इनकी मंडप से फोटोज के वायरल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement