रणबीर कपूर से शादी के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब कपूर परिवार की बहू बन चुकी हैं. कपल की शादी बीटाउन की मोस्ट अवेटेड और सबसे चर्चित वेडिंग्स में से एक रही. शादी के बाद आलिया की सास ने बेटे रणबीर और बहू आलिया की वेडिंग फोटोज शेयर कर उन्हें 'अपनी दुनिया' बताई थी. हाल ही में पैपराजी ने भी नीतू से उनकी बहू के बारे में सवाल किया जिसपर नीतू का जवाब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पैपराजी नीतू से पूछते हैं 'बहू कैसी है आपकी?'. इसपर मुस्कुराते हुए नीतू खुशी से जवाब देती हैं- 'बहू...बढ़िया है, बहुत बढ़िया है...'. नीतू के जवाब से ज्यादा उनके एक्सप्रेशन ने लाइमलाइट बटोरी है. वे नाज से अपनी बहू के बारे में बताती नजर आईं.
कौन हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानने वाले Kiccha Sudeep? सलमान खान की दबंग में रहे विलेन
इस वीडियो पर कुछ लोगों ने नीतू को ट्रोल भी करने की कोशिश की है. एक यूजर ने कहा 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसे छुपा रहे हो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'वे इतनी क्यूट हैं और वे आलिया से बहुत प्यार करती हैं.' एक ने लिखा- 'वे इतनी क्यूट हैं. काश मुझे भी ऐसी सास मिले.' लोगों का कहना तो चलता रहेगा. कुछ ट्रोल करेंगे कुछ तारीफ करेंगे. पर नीतू और आलिया की बॉन्डिंग पहले भी अच्छी ही नजर आती थी.
नीतू-आलिया के बीच कैसी है बॉन्डिंग
नीतू के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक नजर डालें तो वे पहले भी आलिया संग फोटोज शेयर कर चुकी हैं. वे आलिया के बर्थडे पर उन्हें विश करना नहीं भूलतीं. वहीं आलिया भी नीतू कपूर के साथ काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. उनके सोशल मीडिया पेज पर दोनों सास-बहू का यह मजबूत रिश्ता पिछले काफी समय से झलक रहा है.
Ajay Devgn हिंदी में ट्वीट कर भड़के तो साउथ एक्टर Kiccha ने पूछा- मैंने कन्नड़ में किया होता तो?
शादी के कुछ दिनों बाद ही काम पर लौटे रणबीर-आलिया
बात करें आलिया और रणबीर की शादी की, तो कपल ने 14 अप्रैल को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में आलिया और रणबीर ने अपने खूबसूरत रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई. 16 अप्रैल को वेडिंग रिसेप्शन हुआ और फिर एक हफ्ते के अंदर दोनों काम पर भी लौट आए. बीते दिनों आलिया को जैसलमेर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग करते देखा गया था. वहीं रणबीर, रश्मिका मंदाना संग मनाली में एनीमल की शूटिंग करते नजर आए थे.