scorecardresearch
 

Neetu Kapoor ने किया आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का रिव्यू, बोलीं- देखना जरूर

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस रही है. एक बार रणबीर कपूर ने आलिया को 'ओवरअचीवर' बताया था. रणबीर की मम्मी भी इससे कुछ अलग नहीं सोचती हैं.

Advertisement
X
नीतू कपूर, आलिया भट्ट
नीतू कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतू कपूर ने किया आलिया की फिल्म का रिव्यू
  • एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
  • थिएटर्स में रिलीज हुई 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फैन्स, सेलेब्स और फॉलोअर्स हर जगह आलिया की फिल्म की सराहना कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स ने आलिया की इस फिल्म की तारीफ की है. हर किसी ने आलिया की परफॉर्मेंस को सराहा है. अब बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ने आलिया की फिल्म का रिव्यू किया है. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ करने के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें. 

Advertisement

नीतू ने की आलिया की तारीफ
आलिया भट्ट की तारीफ में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस रही है. एक बार रणबीर कपूर ने आलिया को 'ओवरअचीवर' बताया था. रणबीर की मम्मी भी इससे कुछ अलग नहीं सोचती हैं. आलिया की परफॉर्मेंस पसंद करने के अलावा नीतू ने लिखा, "देखो आलिया ने किस तरह बॉल को पार्क से बाहर फेंक दिया है. चौक्के-छक्के उड़ा दिए हैं." आलिया ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "लव यू." इसके साथ ही आलिया ने व्हाइट हार्ट इमोजी भी बनाई. 

आलिया ने किया रिएक्ट

कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट बहन शाहीन भट्ट के साथ बर्लिन से लौटी हैं. दरअसल, एक्ट्रेस वहां अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के लिए गई थीं. बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. इस फेस्टिवल के एक इवेंट में आलिया ने प्लाजो टाइप पैंट्स के साथ ब्लेजर और डैंग्लर्स कैरी किए थे. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर भी नीतू कपूर ने रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी बनाई थी. 

Advertisement

आलिया भट्ट का 'टिकट टू हॉलीवुड', इंटरनेशनल एजेंसी WME से किया करार

वर्कफ्रंट की बता करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर संग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और फैन्स लगातार इसकी टिकट बुक करा रहे हैं. आलिया की परफॉर्मेंस की हर ओर तारीफ हो रही है. अभी आलिया के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement