सास-बहू का प्यार हो तो नीतू कपूर और आलिया भट्ट की तरह होना चाहिए. नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट से बेशुमार प्यार करती हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. यही वजह है कि नीतू कपूर जहां भी जाती हैं, उनसे उनकी बहू आलिया भट्ट के बारे में ही सवाल किए जाते हैं. अब नीतू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बहू के लिए नीतू का प्यार साफ झलक रहा है.
पैपराजी संग नीतू की मस्ती
दरअसल, डांस दीवाने जूनियर के सेट के बाहर नीतू कपूर को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया. नीतू कपूर भी इस खास मोमेंट का फायदा उठाते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करती हुई नजर आईं. पैपराजी संग नीतू कपूर ने खूब मस्ती भरे अंदाज में बात की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Ranveer Singh ने चखा गुजराती थाली का स्वाद, फोटो देखकर आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी
बहू का सवाल सुन नीतू कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट
फिल्म का नाम सुनकर पैपराजी नीतू कपूर से सवाल करते हैं कि फिल्म में आपकी बहू हैं कियारा जी, उनकी भी फिल्म आ रही है. इस सवाल पर नीतू कपूर कहती हैं- तू मेरी बहू के पीछे क्यों पड़ा है यार? इसपर पैपराजी कहते हैं- बहू अच्छी लगती है. भले फिर आलिया जी हों या फिर कियारा जी हों.
बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी अहम रोल में नजर आएंगे. करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी भी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है
...तो आप देखने जाएंगे फिल्म जुग जुग जियो?