scorecardresearch
 

Neetu Kapoor ने दी 'समधी-समधन' को बधाई, खास अंदाज में विश की एनिवर्सरी

नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें सालग‍िरह की मुबारकबाद दी है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'हैप्पी एन‍िवर्सरी समधन और समधी जी, ढेर सारा प्यार...'

Advertisement
X
नीतू कपूर और फैम‍िली
नीतू कपूर और फैम‍िली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनी-महेश की वेड‍िंंग एन‍िवर्सरी
  • नीतू कपूर ने दी बधाई

आल‍िया भट्ट के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान 20 अप्रैल को अपना वेड‍िंग एन‍िवर्सरी सेल‍िब्रेट कर रहे हैं. इस खुशी के मौके पर सोनी और महेश को अपनी समधन जी यानी नीतू कपूर की भी मुबारकबाद मिली है. नीतू ने सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें एन‍िवर्सरी की बधाई दी है. लेक‍िन नीतू के इस पोस्ट में गौर करने वाली बात कुछ और ही थी. 

Advertisement

नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें सालग‍िरह की मुबारकबाद दी है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'हैप्पी एन‍िवर्सरी समधन और समधी जी, ढेर सारा प्यार...' नीतू के इस पोस्ट को सोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है. 

Athiya Shetty-KL Rahul की शादी की चर्चा, मिस ना करें कपल की स्वीट लव स्टोरी

नीतू कपूर इंस्टा स्टोरी

14 अप्रैल को आल‍िया-रणबीर की शादी 

नीतू कपूर के बेटे एक्टर रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट से शादी कर ली है. ऐसे में अब नीतू, सोनी और महेश की समधन बन चुकी हैं. नीतू ने अपने बधाई मैसेज में इसी रिश्तेदारी को जताया है. 

क्या सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को डेट कर रही हैं Palak Tiwari? चेहरा छिपाने का बताया सच

Advertisement

रणबीर के घर में हुई थी शादी 

आल‍िया और रणबीर ने 14 अप्रैल को एक्टर के बांद्रा स्थ‍ित घर 'वास्तु' में शादी रचाई है. शादी काफी प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को आमंत्र‍ित किया गया था. कपल ने शादी के बाद पैपराजी को पोज भी दिया और मिठाई भी बांटी. नीतू कपूर भी अपनी बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी और दामाद के साथ मीड‍ियो से रूबरू हुईं. शादी के बाद 16 अप्रैल को उनका वेड‍िंग र‍िसेप्शन रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शाम‍िल हुए थे.

  

 

Advertisement
Advertisement