बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों अपनी फैमिली के साथ गोवा में खूब एन्जॉय कर रही हैं. नेहा ने अपने फन वेकेशन की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में नेहा अपने हबी अंगद बेदी और अपने दोनों बच्चों संग पूल में फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
पूल में फैमिली संग नेहा की मस्ती
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूल में नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी अपनी चार साल की बेटी के साथ कितनी ज्यादा मस्ती कर रहे हैं. वहीं, नेहा अपने नन्हे बेटे को गोद में लेकर खड़ी हुई हैं. पूल में पूरी फैमिली की मस्ती और एन्जॉयमेंट को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें भी काफी मजा आ रहा है.
ऐसा क्या हुआ कि Salman को सात बार बदलना पड़ा अपने ब्रेसलेट का पत्थर, क्यों है इतना खास?
Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
नेहा धूपिया के वीडियो में उनके पति और बेटी के बीच इतना खास बॉन्ड देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. हालाकिं, कुछ लोगों का कहना है कि इतने छोटे बच्चों को पूल में नहीं लेकर जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो को क्यूट बताया है. कई यूजर नेहा और उनकी फैमिली को कमेंट सेक्शन में न्यू ईयर भी विश कर रहे हैं.
इससे पहले नेहा ने न्यू ईयर पर गोवा वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. एक फोटो में नेहा बीच पर पति को लिप लॉक करती हुई नजर आई थीं. नेहा ने गोवा वेकेशन से कई सारी तस्वीरें अपनी पूरी फैमिली संग शेयर की थीं. नेहा की तस्वीरें देखकर तो साफ है कि वो गोवा में परिवार के साथ काफी लवली टाइम स्पेंड कर रही हैं.