एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं. नेहा की पहले से एक बेटी हैं. नेहा प्रेग्नेंसी में भी स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए काम कर रही हैं. लेकिन कहीं ना कहीं ये भी सच है कि प्रेग्नेंट होने के चलते एक्ट्रेस ने प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने भी किया था. अब उनके पति अंगद बेदी ने इस पर रिएक्ट किया है.
नेहा के प्रोजेक्ट्स गंवाने पर क्या है अंगद बेदी का रिएक्शन?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अंगद बेदी से इसके बारे में रिएक्ट किया है. अंगद बेदी से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्होंने भी शादी या पिता बनने के बाद प्रोजेक्टस गंवाए हैं? एक्टर ने कहा- ऐसा होता है. मैं भी कई प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस हुआ हूं.
Bigg Boss 15: जय भानुशाली ने मारी घर में एंट्री, मजा होगा दोगुना
''आपको आगे बढ़ना पड़ता है. मेरे पास शानदार प्रोजेक्टस लोगों के साथ काम करने का अवसर था. जहां तक रिप्लेस होने की बात है ये भाग्य है. आप इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकने के लिए आए हो, ये सभी ऐसी चीजें हैं जिन्हें भुलाकर आपको आगे बढ़ना होगा.''
जब एड्स को लेकर निशाने पर आए सेलेब्स, ऋतिक रोशन से आलिया भट्ट का नाम शामिल
नेहा और अंगद इन दिनों दूसरे बच्चे के दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेहा धूपिया के लिए पिछले दिनों उनके परिवार ने बेबी शावर भी प्लान किया था. नेहा सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नेहा कई दफा बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर भी बात करती हैं. नेहा धूपिया और अगंद की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल है. कपल ने गुपचुप वेडिंग कर सभी को चौंकाया था.