scorecardresearch
 

जब नेहा कक्कड़ को कोस्टार परमीश ने उठाया, तस्वीर संग सिंगर ने शेयर किए खास मोमेंट

तस्वीर में देखा जा सकता है कि परमीश ने नेहा कक्कड़ को उठाया हुआ है. ये तास्वीर गाने का एक स्टिल है जिस सीक्वेंस में परमीश को को एक्ट्रेस नेहा को अपने हाथों से उठाना होता है. इस सीन को करते हुए परमीश को कैसा महसूस हुआ और नेहा उनके बारे में क्या सोचती है ये उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है उसके लिए वे तारीफ के काबिल हैं. सिंगर ने अपने करियर में काफी संघर्ष देखे और अब वे एकाएक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. नेहा कक्कड़ के फैन्स को हमेशा ही इस बात का इंतजार रहता है कि कब वे अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च करेंगी. और जैसी ही उनका नया गाना आता है उनके चाहने वालों के प्रति सनससनी की तरह फैल जाता है. हाल ही में सिंगर का नया गाना आने जा रहा है. गाने में उनके अपोजिट परमीश वर्मा नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने परमीश वर्मा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग का इजहार कराता हुआ एक कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisement

तस्वीर में देखा जा सकता है कि परमीश ने नेहा कक्कड़ को उठाया हुआ है. ये तास्वीर गाने का एक स्टिल है जिस सीक्वेंस में परमीश को को एक्ट्रेस नेहा को अपने हाथों से उठाना होता है. इस सीन को करते हुए परमीश को कैसा महसूस हुआ और नेहा उनके बारे में क्या सोचती है ये उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- परमीश कैंदा- मैं थक गया. आप इतने हैवी हो नेहा. वैसे वो ये भी कहता है कि आज तक वो जितने लोगों से मिला है उनमें से मैं सबसे प्यारी हूं. और मैं भी उसके लिए ठीक ऐसा ही फील करती हूं. खायर बता दूं कि मेरा वजन 43 किलो है. और आपका क्या है? #DiamondDaChalla 26 अगस्त को रिलीज होगा. 

सुशांत के साथ पार्टी में की थी चेतन भगत ने मुलाकात, मांगे थे फिटनेस टिप्स

Advertisement

सुशांत को इंसाफ द‍िलाने जुटे हर धर्म के लोग, एक साथ पढ़ा गायत्री मंत्र

गणेश चतुर्थी पर नेहा ने किया सभी को विश 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हर बार की तरह इस बार नेहा कक्कड़ उतनी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार नहीं मना सकीं मगर उन्होंने इस खास मौके पर सभी को विश जरूर किया. उन्होंने ग्रीन आउटफिट में अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ऐसे ही किसी को इतनी खुशियां नहीं मिल जातीं. ये अच्छे कर्मों से होता है. गणपति बप्पा और माता रानी, दुनिया की सारी खुशियां मेरी झोली में डालने के लिए आपका शुक्रिया. जैसा कि मैं हमेशा से कहती आई हूं कि मैं भगवान की चहेती बच्ची हूं. सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप सभी की प्यारी नेहा कक्कड़. 

 

Advertisement
Advertisement