scorecardresearch
 

'वो बिना सोए, दर्द भरी खूबसूरत रातें' नेहा कक्कड़ संग भाई टोनी ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जनता. वे इंडस्ट्री की टॉप सिगर्स की लिस्ट में शामिल होती हैं. उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है. 4 साल की उम्र से ही वे अपने भाई टोनी कक्कड़ और माता-पिता के संग जगराते में गीत गाया करती थीं. अब नेहा के भाई ने एक थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए वहीं पुराने दिन याद किए हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़
नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जनता. वे इंडस्ट्री की टॉप सिगर्स की लिस्ट में शामिल होती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बेहतरीन है. आज जिस मुकाम पर नेहा खड़ी हैं. उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद हासिल की है. 4 साल की उम्र से ही वे अपने भाई टोनी कक्कड़ और माता-पिता के संग जगराते में गीत गाया करती थीं. अब नेहा के भाई ने एक थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए वहीं पुराने दिन याद किए हैं.

Advertisement

टोनी ने बहन नेहा संग शेयर की अनदेखी तस्वीर 
टोनी ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ नेहा भी दिखाई दे रही हैं. उनकी ये फोटो किसी जगराते की दिखाई दे रही है. फोटो में दोनों भाई-बहन काफी छोटे हैं और उनके हाथों में माइक भी है. दोनों बच्चों पर बॉय कट हेयर्स और पैंट सूट काफी क्यूट दिखाई दे रहा है. फोटो को शेयर करते हुए टोनी ने कैप्शन में लिखा, 'वो बिना सोई दर्दभरी खूबसूरत रातें.' 

इस तस्वीर पर वे फैंस और सेलेब्स द्वारा काफी प्यार बटोर रहे हैं. पिक्चर पर नेहा ने भी कमेंट कर हार्ट और स्ट्राग हैंड का इमोजी बनाया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम दोनों बचपन से ही स्टार हो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम्हारी मेहनत आज रंग लाई है.' इस तस्वीर को साझा किए कुछ ही देर हुई है और इस पर अभी तक काफी पसंद किया जा चुका है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

आपको बता दें इससे कुछ समय पहले नेहा ने भी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके भाई और उनके पिता दिखाई दे रहे थे. इसी के साथ नेहा ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा, "आप सभी लोगों को साफ नजर आ रहा होगा कि मैं कितनी छोटी थी, जब मैंने सिंगिंग करनी शुरू की थी. टोनी भैया भी मां के आगे बैठे नजर आ रहे हैं और पापा साथ में बैठे हुए हैं. कहते है न की संघर्ष असली होता है, हमारे लिए वह सच में स्ट्रगल वाले दिन थे जो असली हैं. हम कक्कड़ एक प्राउड परिवार है."

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

मालूम हो, बचपन में जागरण में गाना गाने के बाद, नेहा ने साल 2006 में इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था. हालांकि शो में ज्यादा टाइम के लिए रुक तो न सकीं, लेकिन उनकी आवाज ने बहुत से लोगों का दिल जीता था और आज वे इंडियन आइडल की जज हैं. मालूम हो उन्होंने सैकंड हैंड जवानी, कला चश्मा, दिलबर, आंख मारे और ओ साकी साकी सहित कई शानदार गाने गाए हैं और बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन छवि बनाई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement