scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली बोले- वो आगे बढ़ गईं, मैं सपनों की जिंदगी जी रहा हूं

साल 2018 में सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ था. नेहा ने यह खुलासा रियलिटी शो के स्टेज पर किया था. रोते हुए नेहा ने पूरा किस्सा बताया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. वीडियो भी इनके खूब वायरल हुए थे. वहीं, हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप पर चुप्पी साधे रखी थी.

Advertisement
X
हिमांश कोहली
हिमांश कोहली

साल 2018 में सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ था. नेहा ने यह खुलासा रियलिटी शो के स्टेज पर किया था. रोते हुए नेहा ने पूरा किस्सा बताया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. वीडियो भी इनके खूब वायरल हुए थे. वहीं, हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप पर चुप्पी साधे रखी थी. हाल ही में हिमांश ने इस पर खुलकर बात की. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग पिछले साल अक्टूबर में सात फेरे लिए थे. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर करता है जो वायरल होते हैं. 

Advertisement

ब्रेकअप पर की हिमांश ने बात
बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में हिमांश कोहली ने कहा, "वह मेरा ब्रेकअप था, मुझे क्यों दुनिया को चीजें एक्स्प्लेन करनी हैं कि मेरे घर पर क्या हुआ? यह किस तरह दूसरों को परेशान करता है? किसी को क्यों इस मैटर में दिलचस्पी है?" बता दें कि हिमांश कोहली के बारे में कई चीजें कही और लिखी गईं. मीडिया से किस तरह हिमांश कोहली अफेक्ट हुए, इस पर उन्होंने कहा कि कुछ चीजें वैसी हुईं, जैसा उन्हें होना था. मैं बुरा इंसान नहीं हूं. 

साल 2018 से चल रही ब्रेकअप की कहानी
हिमांश ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि साल 2018 से यह चीजें चल रही हैं. मैं अब नेहा को भी ब्लेम नहीं करता हूं. वह आगे बढ़ चुकी हैं. वह खुश हैं. मैं उनके लिए खुश हूं. मैं खुद के लिए भी खुश हूं. मैं अपने सपनों की जिंदगी जी रहा हूं. पैसा कमा रहा हूं, ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस का मनोरंजन कर रहा हूं, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो साल 2018 में ही बैठे हैं, वह उससे आगे नहीं निकल पाए हैं. हम साल 2021 में बैठे हैं, हम इसके बारे में अब कुछ नहीं कर सकते. कुछ लोगों का मानना है कि मैंने ही कुछ खराब किया है, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं बुरा इंसान नहीं हूं. 

Advertisement

एक्टर हिमांश कोहली पाए गए कोरोना पॉजिट‍िव, सोशल मीड‍िया पर दी खबर

हिमांश कहते हैं कि अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो मैं चैन की नींद नहीं सो रहा होता. मुझे जरूरी नहीं लगता पब्लिक को मैं चीजों को लेकर एक्स्प्लेन करूं कि क्या सही था और क्या गलत. हिमांश कहते हैं कि नेहा ने अपनी चीजें कीं. वह निराश थीं. गुस्से में थीं. उन्होंने कुछ पोस्ट किया होगा. मैं गुस्से में था, लेकिन मैंने कुछ पोस्ट नहीं किया. अब कौन ज्यादा टॉक्सिक है? वे लोग टॉक्सिक हैं जो जबरदस्ती आपको पोक करते हैं, जिसकी जरूरत नहीं. मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं, इसलिए मैंने कभी इस पर बात भी नहीं की. मैं नेहा पर कुछ भी खराब नहीं कहना चाहता हूं. हम एक समान थे, प्यार नहीं था, नफरत भी नहीं थी. अगर हम यह मेनटेन कर सकते हैं तो अब लोग भी इसमें तसल्ली कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement