सिगंर नेहा कक्कड़ अपनी गायकी से तो सभी का दिल जीतती ही हैं, लेकिन उनकी लव लाइव भी सुर्खियों में बनी रहती है. सिंगर की लव लाइफ असल तथ्यों पर कम और अफवाहों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती है. नेहा खुद तो कभी अपनी लव लाइव के बारे में नहीं बोलती हैं, इस वजह से सिर्फ और सिर्फ अटकलें देखने को मिलती हैं. इस समय की अटकलों के मुताबिक नेहा कक्कड़ सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही हैं.
हैरानी की बात ये है कि नेहा या फिर रोहनप्रीत की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है. कहने को तो रोका की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं और अब तो शादी की तारीख भी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इसी महीने 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत शादी करने जा रहे हैं. लेकिन इस बारे में कोई भी पक्की जानकारी सामने नहीं है. इसलिए अभी के लिए ये भी सिर्फ एक अफवाह मात्र है.
लेकिन नेहा की लव लाइफ में अफवाहों का काफी रोल रहा है. उनके जितने भी कनेक्शन जोड़े गए हैं, वो सिर्फ किसी ना किसी अफवाह की वजह से थे. अब आपको नेहा की लव लाइफ से जुड़ी वो तीन अफवाहें बताते हैं जो आपको हैरान कर देंगी.
नेहा और आदित्य नारायण
रियलिटी शो इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ ने बतौर जज अपनी स्थिति काफी मजबूत की है. जज की भूमिका में वे ना सिर्फ जंचती हैं बल्कि उनके काम को भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इंडियन आइडल के पिछले सीजन में टीआरपी के लिए कुछ ऐसा किया गया कि सभी दंग रह गए. उस एक शो में ही नेहा की सगाई से लेकर शादी तक की चर्चा कर ली गई. कई जगह तो शादी के कार्ड छाप कहा गया कि नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण संग शादी करने जा रही हैं.
इस अफवाह को हवा दी सिंगर उदित नारायण ने भी जिन्होंने कह दिया कि वे आदित्य की शादी नेहा से करवाना चाहते हैं. उनका ये कहना इन अफवाहों को बस बल देने का काम कर रहा था. तब बताया गया था कि वैलेंटाइन डे पर नेहा और आदित्य शादी कर लेंगे. लेकिन ऐसा तो कुछ हुआ नहीं, बस आदित्य की तरफ से बता दिया गया कि ये सब तो मजाक में किया जा रहा था. वहीं नेहा ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया था. ये नेहा की जिंदगी की वो अफवाह थी जिसे लंबे समय तक सच माना गया.
नेहा और विभोर पारशर
इंडियन आइडल के सीजन 10 में विभोर पारशर ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. उस सीजन में उन्होंने बेहतरीन किया था और काफी आगे तक भी गए. उनकी जज नेहा कक्कड़ संग ट्यूनिंग काफी बढ़िया थी. नेहा भी उनके साथ खूब मजाक-मस्ती किया करती थीं. लेकिन उनका वो सब करना एक ऐसी अफवाह बन गया कि खुद नेहा भी परेशान हो गईं. सोशल मीडिया पर दावे किए जाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सभी जगह सिर्फ नेहा और विभोर का रिलेशन छाया रहा. लेकिन इन अफवाहों से तंग आकर खुद नेहा कक्कड़ ने एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया था कि वे काफी परेशान हो चुकी हैं. वे अपनी लाइफ तक खत्म करने के बारे में सोचने लगी थीं. सिंगर के मुताबिक किसी के साथ उनका नाम जोड़ा जाना गलत था. वहीं विभोर ने भी इसे लोगों की घटिया मानसिकता बता दिया. वैसे बाद में साबित भी कुछ ऐसा ही हुआ, दोनों नेहा और विभोर के बीच कोई रिलेशन नहीं था.
नेहा और हिमांश कोहली
अब कह सकते हैं कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली तो रिलेशनशिप में रहे हैं. ये बात सही है कि दोनों रिलेशन में भी रहे और फिर उनका ब्रेक अप भी हुआ, लेकिन जब तक नेहा या फिर हिमांश की तरफ से उस रिलेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया था, तब तक ये भी एक अफवाह ही रही थी. दोनों को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही थीं. हर कोई अपने ही कयास लगा दोनों के रिश्ते को समझाने की कोशिश कर रहा था. इसी तरह जब दोनो रिलेशन में आए, तो उनके झगड़ों को लेकर कई तरह अफवाहें फैलाई जाती थीं. अब कुछ अफवाहें तो सही साबित हो जाती थीं, लेकिन ज्यादातर गलत रहीं. वहीं दोनों के ब्रेक अप को लेकर भी कई कहानियां थीं. इसलिए तब भी अफवाहों का ही बाजार गर्म रहा.
ऐसी ही है सिंगर नेहा कक्कड़ की लव लाइफ, जहां पर प्यार कम और अफवाहें ज्यादा देखने को मिलती हैं. वे प्यार एक से करती हैं, उन्हें जोड़ा किसी दूसरे के साथ जाता है. अब इस बार रोहनप्रीत संग उनका कैसा रिलेशन रहता है, ये देखने वाली बात होगी. क्या इस बार ये अफवाहें सच साबित होंगी या फिर नेहा के फैन्स के हाथ मायूसी ही हाथ लगने वाली है.